You are here
Home > Jharkhand > पुलिसकर्मी समेत पत्रकारों पर मंडराया कोरोना संक्रमित होने का खतरा ! चोर निकला कोरोना पॉजिटिव

पुलिसकर्मी समेत पत्रकारों पर मंडराया कोरोना संक्रमित होने का खतरा ! चोर निकला कोरोना पॉजिटिव

कोडरमा।। तिलैया थाना क्षेत्र में पहले जेवरात दुकान और फिर रेडीमेट क्लॉथ शॉप में चोरी की घटना के बाद पुलिस के लिए चोरों को पकड़ना चुनौतियों से भरा था।दरअसल चोरी के दोनो मामले में तिलैया पुलिस को कोरोना से बचते हुए चोरो को पकड़ना था। पुलिस ने विपरीत हालात में अपना फर्ज निभाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना में शामिल आरोपियों को धर पकड़ा। पुलिस के लिए हालात मुश्किल इसलिए थे कि जिलेभर में पुलिस कर्मी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे थे। संक्रमण रोकथाम के लिए तिलैया थाना को पिछले दिनों 48 घंटे के लिए सील भी कर दिया गया था। जिस दिन थाना सील किया गया, उसी रात को चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया। विपरीत हालात में कोडरमा पुलिस ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर बुधवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का उदभेदन करने को लेकर तिलैया थाना में प्रेस वार्ता भी किया गया। जिसमें पुलिसकर्मी समेत पत्रकार शामिल थे। लेकिन गुरुवार को जेल भेजने के पहले कोरोना जांच में 8 चोरी के आरोपियों में एक आरोपी कोरोना संक्रमित निकला। जिससे पुलिस महकमा और पत्रकारों में हड़कंप मच गया है। कोरोना काल मे चोरी और अवैध महुआ शराब बनाने वालों को पकड़ने में पुलिस संक्रमित हो रही है। तिलैया थाना के दो चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वालों में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐतिहातन प्रेस वार्ता में शामिल पुलिसकर्मी और पत्रकारों को कोरेनटाइन रहने को कहा गया है। अब इनलोगों का कोरोना टेस्ट होने के बाद पता चल पाएगा कि चोर की वजह से कोरोना ने किसे संक्रमित किया।

Top