You are here
Home > Jharkhand > अंतर स्कूल एथलीट प्रतियोगिता में जेके इंटरनेशनल स्कूल का जलवा, कई पदक जीते

अंतर स्कूल एथलीट प्रतियोगिता में जेके इंटरनेशनल स्कूल का जलवा, कई पदक जीते

झुमरीतिलैया। कोडरमा के लख्खीबागी स्थित जेके इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अंतर स्कूल एथलीट प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता झुमरीतिलैया स्थित कौण्डिन्या पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। विभिन्न खेलों का जूनियर किड्स अर्थात यूकेजी से कक्षा पांच तक के स्तर की प्रतियोगिता में यहां के बच्चों ने विभिन्न मेडल जीते। उन्होंने अपनी क्षमता से स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रौशन किया।

बताते चलें कि विभिन्न खेलों में कुल दस मेडल पर इस स्कूल के छात्रों ने अपनी विजय का झंडा गाड़ा। यूकेजी के रोशन कुमार ने 50 मीटर दौड़ तथा माला दौड़ में गोल्ड मेडल जीते,साथ ही साथ अंकित कुमार ने भी गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का शान बढ़ाया। बोरा रेस में कक्षा तीन के निवास कुमार ने रजत पदक जीता वहीं रिले रेस में कक्षा तीन के निवास कुमार, राजेंद्र कुमार एवं कक्षा चार के आदित्य कुमार व रत्नेश कुमार ने कांस्य पदक जीतकर खूब वाहवाही बटोरी। सौ मीटर की दौड़ में कक्षा पांच के गौतम कुमार ने रजत पदक जीतकर विजित मेडलों की संख्या में और भी इजाफा किया। इस प्रकार कुल चार गोल्ड मेडल, दो रजत पदक एवं चार कांस्य पदक जीतकर इन जूनियर छात्रों ने जे.के. इंटरनेशनल स्कूल को कोडरमा जिला स्तर पर शीर्ष स्थान पर रखा। वहीं विभिन्न स्कूलों के एथलीट कोच के बीच सौ मीटर की दौड़ में इस स्कूल के खेल प्रशिक्षक सौरव कुमार ने भी कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर से स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। मेडल जीतकर स्कूल वापस आने पर निदेशक राजेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन का पाठ सिखाते हैं। स्वस्थ रहने, अपना सर्वांगीण विकास करने तथा एक अच्छा सुसभ्य नागरिक बनने के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आंतरिक गुणों का विकास तथा विभिन्न खेलों में उनकी रुचि के अनुरूप प्रदान करने की दिशा में सदैव तत्पर व कृतसंकल्प हैं। हमारा सही दिशा में कदम बढ़ रहा है, जिसका प्रमाण यह बच्चे हैं जिन्होंने अपने स्कूल के लिए अधिकतम मेडल जीते। खेल प्रशिक्षक सौरव कुमार का भी उन्होंने काफी सराहना किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं के अलावे सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Top