You are here
Home > Jharkhand > झुमरीतिलैया का राजस्थानी परिवार 28 सूप,डलिया के साथ किया छठ,परिवार के मीना चौधरी कर रहीं है 32 वर्षो से छठ

झुमरीतिलैया का राजस्थानी परिवार 28 सूप,डलिया के साथ किया छठ,परिवार के मीना चौधरी कर रहीं है 32 वर्षो से छठ

झुमरी तिलैया। धरती के कण-कण में और लोगों के मन में छठ बसा हुआ है। यह पर्व ही नहीं परंपरा भी है। राजस्थानी समाज की मीना चौधरी लगातार 32 वर्षों से छठ कर रही है। छठ पर्व की शुरु आत उन्होंनेडेहरी ओनसोन की सोन नदी पर की थी। और शादी के बाद झुमरी तिलैया से कई साल तक डेहरी जाकर ही छठ पर्व को मनाती रही। इधर तिलैया में नया आवास बनने के बाद छठ के लिए एक अलग हॉल बनाया गया है जिसमें सालो भर छठ की सामग्री रहती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वो अपने घर के छत पर हौदा बनाकर नियम और निष्ठा के साथ पर्व को मनाया। इस साल परिवार के लोगों के अलावा दो अन्य परिवारों के लिए भी व्रत किया। इस साल लगभग 28 सूप और डालिया की पूजा की गई। परिवार की महिलाएं गेहूं चुनने से लेकर ठेकुवां बनाने में सहयोग किया। परिवार के लोगों ने कहा कि इस पर्व को लेकर मन में खुशी है कि छठ के शिवाय कोई दूसरी बात नहींं होती है। सुबह से शाम तक पूजान सामग्री एवं अन्य व्यवस्था में ही समय बीत जाता है। बताते चलें कि जहां अब एकल परिवार की परंपरा हो गई है और यह पर्व ऐसा है कि संयुक्त परिवार की परिषाभा को भी सशक्त बनाता है। मालूम हो कि स्टेशन रोड में पहले बिहारीलाल भगवान दास और चौधरी ब्रदर्श परिवार के 50 सदस्य एक साथ छठ के गुणगान में दिवाली के बाद से ही लगे रहते थ। व्रति मीना चौधरी के भाई सुशील अग्रवाल भिलवाड़ा से इस पर्व को मनाने के लिए हर साल तिलैया पहुंचते हैं।

Top