You are here
Home > Jharkhand > झुमरीतिलैया निवासी राधेश्याम मिश्रा को हिंदी दिवस पर मिला राजभाषा कीर्ति एवार्ड

झुमरीतिलैया निवासी राधेश्याम मिश्रा को हिंदी दिवस पर मिला राजभाषा कीर्ति एवार्ड

दिल्ली/कोडरमा : हिंदी दिवस के अवसर पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्‍ली में आयोजित समारोह में कोडरमा जिला निवासी राधेश्याम मिश्रा को गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक), पटना के सदस्य सचिव के रूप में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। राधेश्याम मिश्रा वर्तमान में भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना में प्रबंधक (राजभाषा) के रूप में पदस्थापित हैं और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक), पटना के सदस्य सचिव का दायित्व भी निभा रहें हैं। श्री मिश्रा जे.जे.कालेज में अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष स्व. प्रो. राजेश्वर मिश्रा के छोटे पुत्र हैं। उनकी स्कूली शिक्षा गांधी उच्च विद्यालय से हुई है और उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई जे.जे.कालेज से पूरी की। उन्होंने बीएचयू से अंग्रेजी में एम ए किया और पेटेंट कार्यालय , कोलकाता में कनिष्ठ हिंदी अनुवादक और वायु सेना मुख्यालय में वरिष्ठ अनुवादक के रूप में कार्य किया। इसके बाद उनका चयन भारतीय रिज़र्व बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में हुआ। यह उल्लेखनीय है कि राजभाषा कीर्ति पुरस्कार जैसा प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर उन्होंने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है।

राजभाषा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

Top