You are here
Home > Jharkhand > झुमरीतिलैया लोकल बॉडीज संघ का सम्मलेन संपन्न,अध्यक्ष संतोष और सचिव बनें रविशंकर

झुमरीतिलैया लोकल बॉडीज संघ का सम्मलेन संपन्न,अध्यक्ष संतोष और सचिव बनें रविशंकर


निजीकरण के रास्ते कम्पनी राज क़ायम करने की हो रही साजिश: संजय पासवान

कोडरमा । सफाई कर्मचारियों का संगठन झारखण्ड राज्य लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन, नगर पर्षद झुमरीतिलैया का प्रथम सम्मलेन राणीशती धर्मशाला मे संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता रवि शंकर दास व संचालन संतोष कुमार ने किया. सम्मेलन मे सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पेश किया किया, जिस पर एक मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के जिला सचिव दिनेश रविदास ने कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण मजदूर कर्मचारियों पर चौतरफ़ा हमला हो रहा है. मजदूर वर्ग को संगठित होकर मुकाबला करना होगा. समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष रामरतन अवध्या ने कहा कि सफाई मजदूर करते हैं और अवार्ड पदाधिकारी को मिलता है. सबसे महत्वपूर्ण काम करने वाले सफाई कर्मियों और कोरोना वारियर्स को उचित सम्मान और न्यूनतम मजदूरी मिलना चाहिए. सम्मलेन के मुख्य वक्ता सीटू राज्य कमिटी सदस्य और मजदूर नेता संजय पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निजीकरण के रास्ते देश मे कम्पनी राज कायम करने की साजिश हो रही है. केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ अपने पूँजीपति मित्र अडानी, अम्बानी के लिए काम रही है. मजदूर कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए 48 श्रम क़ानून को समाप्त कर चार लेबर कोड बना दिया गया है. जिससे 300 सौ से कम मजदूरों वाले प्रतिष्ठानों मे काम करने वाले मजदूरों को हटाने का अधिकार देता है, साथ ही 50 से कम मजदूर वाले जगहों पर श्रम क़ानून लागू नहीं होगा. इसलिए सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक होना होगा. उन्होंने 26 नवम्बर की देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. सम्मलेन को नगर पंचायत डोमचांच से लक्ष्मण दास, सुदामा कुमार दास, अजय दास, भागी दास, नगर पंचायत कोडरमा से कन्हैया कुमार, सियाराम, राधेश्याम दास ने भी सम्बोधित किया.

25 सदस्यीय कार्यकारिणी कमिटी का चुनाव

सम्मलेन मे सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी कमिटी का चुनाव किया गया जिसमे संरक्षक राम रतन अवध्या, अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र रविदास, राजू लाल, उपेंद्र रविदास, दिनेश शर्मा, सचिव रविशंकर दास, उप सचिव गणेश कुमार, लेखो महतो, राजू राम, कोषाध्यक्ष प्रेम रजक, सह कोषाध्यक्ष रविदास, अर्जुन भुइयां एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे रोहित कुमार, रवि कुमार, अर्जुन भुइयां, राजू मेस्तर, मुकेश कुमार, प्रभु भुइयां, दीपक भुइयां, सोनू भुइयां, विजय भुइयां, बाबू भुइयां, बाबू भुइयां, बिनोद डोम, सुरेंद्र राम चुने गए.धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार ने किया.

Top