You are here
Home > Jharkhand > झुमरी तिलैया: घर के आंगन में मिला पुरूष का शव, स्टेशन पर रिजर्वेशन टिकट बनाने का करता था कार्य

झुमरी तिलैया: घर के आंगन में मिला पुरूष का शव, स्टेशन पर रिजर्वेशन टिकट बनाने का करता था कार्य

A dead body found in house in koderma

कोडरमा स्टेशन से रेलवे रिजर्वेशन टिकट बनाने का कार्य करने वाले 46 वर्षीय मुन्ना बर्णवाल, पिता स्व. ईश्वर लाल वर्णवाल की लाश घर के आंगन से बरामद किया गया. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी और इसके साथ ही मृतक के शरीर में बड़े-बड़े फोड़े और कमर से ऊपरी हिस्सा काला पड़ गया था. जानकारी के अनुसार व्यक्ति को मंगलवार को आखिरी बार देखा गया था. दरअसल शुक्रवार की सुबह पड़ोसी व मुहल्ले के लोगों ने एक दूसरे से घर से बदबू आने की शिकायत की. जिसके बाद पड़ोसी ने छत पर चढ़कर आंगन में झांका तो मुन्ना बर्णवाल के शव को आंगन में पड़ा देखा. शव देखने के बाद मुहल्ले के लोग जमा हो गए. लेकिन, घर अंदर से बंद था और काफी दुर्गन्ध आने के कारण किसी ने घर के अंदर प्रवेश नहीं किया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मृतक के पिछले दरवाजे के ताला तोड़कर घर परिसर में प्रवेश किया गया. आंगन गेट को खोला गया तो, शव आंगन में बेसिन के नीचे गिरा मिला. शव 2-3 दिन के होने की वजह से काफी दुर्घन्ध आ रही थी. वहीं मृतक के चेहरा काला पड़ चुका था, वहीं शरीर मे बड़े बड़े फोड़े देखे गए.

मृत्क मुन्ना बर्णवाल की तस्वीर

2-3 साल से पत्नी से अलग रह रहा था मृतक, परिवार के संपर्क से भी था दूर

जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना बर्णवाल मुंबई के रहने वाली एक युवती से शादी रचाई थी. लेकिन पिछले 2-3 सालों से वह पत्नी के बिना ही रह रहा था. घर में वह अकेले ही रह रहा था. बताया जाता है कि मृतक गंभीर बीमारी की भी चपेट में था. जिसका ईलाज मुंबई से पूर्व में कराया गया था. मुहल्ले के ज्यादातर लोग मृतक को घर से आते-जाते देखा करते थे. मुहल्ले के लोगों से संपर्क काफी कम था. वहीं परिवार के लोगों के साथ भी टेलिफ़ोनिक संपर्क होने की बात कही जा रही.

आखरीबार मंगलवार को देखा गया था मृतक

मृतक मुन्ना बर्णवाल अधिकतर समय घर के बाहर ही गुजारता था. स्टेशन परिसर और बस स्टैंड के समीप एक गुमटी में अक्सर देखा जाता था. उसे आखरीबार मंगलवार को देखा गया था, उसके बाद उसे नहीं देखा गया. मृतक की पत्नी मुंबई में और छोटा भाई बिहार और छोटी विवाहित बहन गुजरात में रहती है. मुहल्ले के देवनारायण मोदी ने बताया कि पिछले दो-तीन साल से पत्नी के साथ नही देखा गया. मुंबई के रहने वाली युवती से शादी की थी. घर में अकेले रहते थे. जबकि घर के अन्य सदस्य में छोटा भाई बिहार में रहता है. जबकि छोटी बहन का विवाह गुजरात मे हुआ है. परिवार का कोई भी सदस्य यहां आता जाता नही था.

छोटी बहन को सूचना दी गई,पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मौत का कारण

घटना स्थल पर पहुंची तिलैया थाना की पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतक की बहन को दी गयी है. मंगलवार को आखरीबार देखे जाने की बात सामने आई है. वहीं मृतक यहां अकेले ही पिछले दो-तीन सालों से रह रहा था. मौत किन कारणों की वजह से हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत की वजह क्या है.

Top