You are here
Home > Jharkhand > झारखंड पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है स्कूल- रहमान

झारखंड पब्लिक स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है स्कूल- रहमान

कोडरमा। सालों पहले देखा गया सपना अब हक़ीक़त बन रहा है। खुद पढ़ लिखकर समाज के गरीब बच्चों को संसाधन उपलब्ध करा कर बेहतर अवसर मुहैया कराने की सोच रखने वाले अब्दुल रहमान ने सपनों को पूरा करने के लिए कोडरमा के इंदरवा में झारखंड पब्लिक स्कूल खोला। मक़सद यही था शहरी और ग्रामीण इलाकों में मिल रही शिक्षा के स्तर के अंतर को पाटना। स्कूल के भव्य भवन के साथ ही कठिन मेहनत और सामूहिक प्रयास से काफी कम दिनों में इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली। कभी 8 वीं तक पढ़ाई के लिए झारखंड पब्लिक स्कूल को जाना जाता था। लेकिन अब स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिल गयी है और स्कूल के निदेशक अब्दुल रहमान ने जो सपने देखे थे, उन्हें एक राह मिल गयी है।

शुक्रवार को सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद स्कूल निदेशक अब्दुल रहमान और स्कूल सचिव साजिया तरन्नुम ने उक्त जानकारी दी। उक्त स्कूल झारखंड सामाजिक विकास न्यास द्वारा संचालित है जिसके अध्यक्ष अब्दुल रहमान ही हैं। न्यास के सचिव संजीव समीर ने बताया कि सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद इसी वर्ष से वर्ग 9 के छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन स्कूल से किया जाएगा। इधर स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिलने पर न्यास के रवि शंकर, बैजनाथ यादव, प्रकाश कुमार, सहदेव यादव, विनोद साव, तरुण यादव, मनोज यादव, यमुना यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है। निदेशक अब्दुल रहमान ने कहा कि स्कूल की स्थापना जिस मक़सद के साथ की गई थी, उस मक़सद को पूरा करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि स्कूल कोडरमा ही नही आसपास के इलाकों में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था के लिए जाना जाएगा। अब सीबीएसई से मान्यता भी मिल चुकी है। कोरोना काल से उत्पन्न स्थिति और सरकार के निर्देश के बाद नए सत्र से सीबीएसई मापदंडो के अनुरूप स्कूल संचालित होगा।

Top