You are here
Home > Jharkhand > 465 करोड़ की लागत से बना है झारखंड का विधानसभा भवन, जानिए खास बातें

465 करोड़ की लागत से बना है झारखंड का विधानसभा भवन, जानिए खास बातें

  • 19 वर्षों के बाद झारखंड को मिला अपना विधानसभा भवन
  • 465 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है विधानसभा भवन
  • 39 एकड़ भूमि क्षेत्र में फैला है विधानसभा भवन
  • 162 विधायक बैठ सकते हैं एक साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने झारखंड दौरे में विधानसभा के नए  भवन का उद्घाटन किया. जिसके बाद झारखंड को 19 वर्षों बाद अपने विधानसभा भवन की सौगात मिली. नए भवन को 465 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और यह 39 एकड़ भूमि क्षेत्र पर फैला हुआ है. नए भवन में विधायकों के बैठने की क्षमता 162 रखी गयी है. इस विधानसभा को देश में पहला ई-विधानसभा बनाया गया है जो पूरी तरह से वाई-फाई से जुड़ा है. विधायकों के कार्यवाही संबंधी जानकारी आसानी से मिले इसके लिए प्रत्येक विधायक के टेबल पर लैपटॉप लगाया गया है. साथ ही भवन का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर किया गया है. वहीं यह देश की पहली विधानसभा है जो पूरी तरह से पेपरलेस है. भवन की सबसे खास चीज़ों में एक है बिल्डिंग की छत पर उकेरी गई झारखंडी संस्कृति की झलक.

बता दें कि पीएम मोदी ने कल रांची में यह भवन सिर्फ एक इमारत नहीं है, ये भवन एक ऐसा पवित्र स्थान है जहाँ झारखंड के लोगों के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी. लोकतंत्र के इस मंदिर के माध्यम से, झारखंड की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के सपने साकार होंगे. “मैं चाहूँगा कि झारखंड के ओजस्वी और प्रतिभावान युवा नए विधानसभा भवन को देखने ज़रूर आएं”.
न्यूज़ डेस्क ravinewz.com

Top