You are here
Home > Jharkhand > जदयू ने कोडरमा लोकसभा सीट पर ठोका दावा ! कृष्णा घटवार को मैदान में उतारने की मांग

जदयू ने कोडरमा लोकसभा सीट पर ठोका दावा ! कृष्णा घटवार को मैदान में उतारने की मांग

कोडरमा। लोकसभा चुनाव में कोडरमा सीट पर जनता दल यूनाइटेड ने अपना दावा ठोक दिया है। पार्टी ने कोडरमा सीट से पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार को उम्मीदवार बनाने की मांग की है। हालांकि जदयू के कोडरमा प्रभारी अर्जुन कुमार मेहता ने कहा कि इंडिया गठबंधन से साझा उम्मीदवार कौन होगा, ये तय करना गठबन्धन के वरीय नेताओ का काम है।लेकिन पार्टी फोरम पर जदयू उम्मीदवार देने के लिए कोडरमा से प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष को भेजने की बात कही। हालांकि जदयू नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन से कोडरमा से जो भी उम्मीदवार होंगे, उन्हें जिताने के लिए पार्टी काम करेगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि कोडरमा में संगठन को गांव-गांव तक ले जाना है और मजबूत बनाना है। कोडरमा के संगठन जिला प्रभारी अर्जुन कुमार मेहता ने बताया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने झारखण्ड में संगठन को पंचायत और गांव-गांव में मजबूत बनाने के लिए नारा दिया है “जदयू चला गांव की ओर-कहीं कोई छोर ना छूटे” । इन्ही नारो को लेकर जदयू के समर्पित कार्यकर्ता, पदाधिकारी झारखण्ड के कोने कोने में जा रहे है। वहीं जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार ने बताया कि 2014 में पार्टी ने कोडरमा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसमे संगठन की पैठ के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन किया था। पार्टी चाहती है कि यहां से गठबन्धन में जदयू चुनाव लड़े। लेकिन सीट तय करना इंडिया गठबन्धन के वरिष्ठ नेताओं का कार्य है। जदयू इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन से जो भी उम्मीदवार होंगे, पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी।

Top