You are here
Home > Jharkhand > सरकार आपके द्वार के तहत चंदवारा प्रखंड के पत्थलगड्डा पंचायत में लगा जनता दरबार

सरकार आपके द्वार के तहत चंदवारा प्रखंड के पत्थलगड्डा पंचायत में लगा जनता दरबार

कोडरमा। जिले के चंदवारा प्रखंड के पत्थलगड्डा पंचायत में उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार के तहत जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त को एक-एक करके अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने जनता से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और कई समस्याओं पर संबधित विभाग के पदाधिकारियों को अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने का निर्देश दिये। सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित जनता दरबार में राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन को लेकर अधिक आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त ने लोगों से अपील किये कि वैसे संपन्न व अयोग्य लोग जो राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते फिर भी लाभ ले रहे हैं, वे स्वेच्छा से जल्द से जल्द अपना कार्ड सरेंडर कर दें। ताकि योग्य लाभुकों का राशनकार्ड निर्गत हो सके और उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके। निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर अयोग्य लाभुक राशनकार्ड सरेंडर नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कई ग्रामीणों ने बिजली बिल को लेकर शिकायत करते हुए उप विकास आयुक्त को बताया कि हमारे घरों में एक कनेक्शन हैं, बिजली के बिल परिवार के दो सदस्यों के नाम पर आते हैं। उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर मामले का जांच कर प्रतिवेदन भेजना का निर्देश दिये।

करीब 100 से अधिक लोगों ने कराया हेल्थ चेकअप
जनता दरबार में स्वास्थ विभाग के द्वारा जनरल ओपीडी का स्टॉल लगाया गया। जिसमें जनता दरबार में आये करीब 100 से अधिक ग्रामीणों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया। जनरल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सक के द्वारा निःशुल्क संबंधित बीमारी हेतु आवश्यकतानुसार दवा दी गयी। साथ ही स्वास्थ विभाग के चिकित्सक के द्वारा ग्रामीणों के मलेरिया, टीबी, कुपोषण, परिवार नियोजन एवं अनेक बीमारियों से बचाव करने के प्रति जानकारी दी गयी। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रथम से 8वीं कक्षा के बच्चों को निःशुक्ल स्कूल बैग प्रदान किया गया। श्रम विभाग के द्वारा करीब 15 असंगठित मजूदरों का निबंधन कराया गया। करीब 40 से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवकों ने नियोजन कार्यालय के लगे स्टॉल पर निबंधन कराया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कार्यपालक अभियंता, जिला के विभिन्न पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Top