You are here
Home > Jharkhand > चैत महीनें में बरसात, किसान है परेशान, फसल का हो रहा नुकसान

चैत महीनें में बरसात, किसान है परेशान, फसल का हो रहा नुकसान

कोडरमा/जयनगर। लगातार दो दिनों से बेमौसम बारिश ने किसानों का फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। किसान विकास यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि से बेमौसम बारिस के साथ तेज हवा चलने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। खेत में लगे गेहूं की फसल गिर कर बर्बाद हो रहे है। उन्होंने बताया कि रबी व दलहन फसल भी गिर कर बर्बाद हो रहा है। वही गोपालडीह निवासी रफीक खान ने बताया कि मार्च माह में बारिश से हम सभी किसानों को भारी क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह में दो बार बारिस होने से किसान बेहाल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मैंने 20 कट्टा में गेहूं फसल लगाया था जो पक कर तैयार हो गया है ।अभी काटने का समय है,लेकिन बारिस के कारण फसल पर बुरा असर पड़ा है। जिससे मुझे काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वही किसान विकास यादव खरपोका ने बताया कि लगभग 30 एकड़ में गेंहू फसल लगाया था, लेकिन बेमौसम बारिश और तेज हवा चलने से गेहूं के साथ-साथ अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि गेहूं के साथ गोभी पालक साग,प्याज,टमाटर, बैगन आदि फसल लगाया था जो कि इस बेमौसम बारिश के कारण नुकसान होना तय है।

Top