You are here
Home > Jharkhand > जनता दरबार में डीवीसी के गोद लिए शिक्षकों का 11 माह का मानदेय देने का निर्देश

जनता दरबार में डीवीसी के गोद लिए शिक्षकों का 11 माह का मानदेय देने का निर्देश

जनता की शिकायत पर कई मामलों में जांच का निर्देश, जनता दरबार में 40 फरियादियों की उपायुक्त नें सुनीं फरियाद

कोडरमा। उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार लगा। जनता दरबार में अलग-अलग प्रंखडों से पहुंचे फरियादियों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए।

सेविका चयन में गड़बड़ी की शिकायत, जांच का निर्देश

जनता दरबार में ललिता कुमार पति रंजीत कुमार ग्राम चैनपुर डोमचांच के द्वारा आवेदन देकर मधौतीमहुआ आंगनावाड़ी केंद्र संख्या 122 में सेविका के पद पर चयनित द्रौपदी वर्मा का चुनाव गलत तरीके सेकरने के संबंध में शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया है कि चयनित सेविका से ज्यादा अंक प्राप्त करने के बाद भी मेरा चयन नहीं किया गया। जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने का निर्देश देते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को कहा कि सयुक्त रुप से तीन दिनों के अंदर उचित कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

फर्जी हुकनामा बनाने का आरोप,एसडीओ,बीडीओ व थाना प्रभारी को जांच करने का निर्देश

जनता दरबार में चंद्रिका महतो ग्राम झांझीडीह सतगावां ने महावीर महतो पर फर्जी हुकनामा बनाने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से शिकायत किया। उन्होंने कहा कि मेरे मकान के आगे रास्ता का उपयोग नहीं करने दिया जाता है, साथ ही फर्जी हुकनामा का जांच कर उचित न्याय दिलाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सतगावां को मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।

नप में योजना क्रियान्वयन में गड़बड़ी की शिकायत

संवेदक देवसिंगार सिंह ने झुमरी तिलैया नगर परिषद् के योजना के क्रियान्वयन हेतु आबंटन प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए नियमानुसार कार्य का आबंटन हेतु अनुरोध किया। उपायुक्त ने मामले में सत्यता जांच करने का निर्देश दिये।

यदुटांड के सरकारी गैरमजरूआ 1 व 17 मौजा में भूमाफिया की सक्रियता की शिकायत

यदुटांड के ग्रामीणों के द्वारा आवेदन के माध्यम से बताया कि यदुटांड सरकारी गैरमजुरुआ जमीन खाता न. 1 एवं 17 मौजा यदुटांड पर भूमाफियों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था,जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया, परन्तु वर्ष 2019 से भूमाफियों के द्वारा फर्जी कागजात बनाकर ब्रिकी किया जा रहा है,जिसमें परमेश्वर यादव पिता सुकर यादव एवं अन्य लोग संलिप्त हैं। ग्रामीणों द्वारा आग्रह किया गया कि सरकारी भूमि पर काटे गये पेड़ों का एवं फर्जी कागजातों का उच्च स्तरीय जांच कराते हुए संलिप्त लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाये। उपायुक्त ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अपर समार्हता को मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने की बात कही।

जनता नें रखी अपनी समस्या

डोमचांच नगर पंचायत में जुलाई 2019 और अगस्त 2019 माह में सफाई का काम करने हेतु मालो देवी पति महेश दास एवं मालती देवी पति कैलाश दास ने पैसे का भुगतान करवाने हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया। उपायुक्त ने कार्यापालक पदाधिकारी डोमचांच को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। विच्छीपहरी के ग्रामीणों द्वारा वॉटर लिफ्टिंग प्लॉट में लगे हुए टांसफार्मर एवं वाटर पंप के मरम्मति हेतु आवेदन देते हुए उपायुक्त से गुहार लगायी है कि सिंचाई में बाधाएं उत्पन्न हो रही है और फसल बर्बाद हो रहे है। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। रिंकु कुमारी पिता स्व.गांगा प्रसाद ग्राम टेहरो सतगावां ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया कि मैं विकलांग एवं असहाय महिला हूं, गांव के दबंग लोग रामेश्वर राउत एवं उसके परिवार वाले मेरे आवासीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे हैं। आम गैरमजुरुवा जमीन से होकर आने-जाने एवं बाहर निकलने नहीं देते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास की योजना नहीं दिये जाने की शिकायत की। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को तीन दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिये। डीवीसी केटीपीएस के द्वारा गोद लिये गये शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान पिछले 11 माह से नहीं किये जाने की शिकायत मुकुल कुमार एवं अन्य ने उपायुक्त से की है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों का मानदेय जल्द भुगतान करने का निर्देश दिये। मालती देवी पति मदन तुरी डोमचांच ने अपने आवेदन में कहा है कि आये दिन नगर पंचायत के लोग आकर फूटपाथ अस्थायी रोड को खाली करने, इनके द्वारा अभ्रद व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उपायुक्त ने मामले में त्वरित दिखते हुए अंचल अधिकारी डोमचांच एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत डोमचांच को तीन दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। सहदेव यादव ग्राम गरहाई ने अपने जमीन की दाखिल खारिज करने हेतु उपायुक्त से गुहार लगायी। इसके अलावा राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, जमीन से जुड़े विवाद से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।

Top