You are here
Home > Jharkhand > मिडिया दफ्तरों पर आयकर छापा लोकतंत्र पर हमला,किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न

मिडिया दफ्तरों पर आयकर छापा लोकतंत्र पर हमला,किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न

किसान संघर्ष समिति की बैठक में शामिल लोग

झुमरीतिलैया – किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक एक्स्लेंट होटल में मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित आयकर विभाग के द्वारा गुरूवार को देश के अलग अलग शहरों में प्रिंट मीडिया दैनिक भास्कर और टीवी चैनल भारत समाचार के दफ्तरों पर छापा की कड़ी निन्दा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। सरकार के विरोध में लिखने वाले मिडिया हाउस को सबक सिखाया जा रहा है। सभी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को भाजपानीत मोदी सरकार अपना गुलाम बनाना चाहती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र और अभियक्ति की आज़ादी पर हमला के खिलाफ़ रविवार 25 जुलाई को झुमरीतिलैया में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संसद आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को सीपीएम नेता संजय पासवान, एआईकेएस के असीम सरकार, सीपीआई नेता प्रकाश रजक, किसान महासभा के संयोजक राजेन्द्र मेहता, आम आदमी पार्टी के दामोदर यादव, बीएसपी नेता प्रकाश अंबेडकर, माले के चरणजीत सिंह आदि ने संबोधित किया।

Top