You are here
Home > Jharkhand > कोरोनाकाल मे आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों का बिजली बिल बकाया रहने पर नही काटा जाए कनेक्शन-सईद नसीम

कोरोनाकाल मे आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों का बिजली बिल बकाया रहने पर नही काटा जाए कनेक्शन-सईद नसीम

कोडरमा। जिले भर में बड़े और छोटे विद्युत उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या हज़ारो में है। कोरोना काल मे रोजी-रोजगार प्रभावित हुई है। ऐसे हालात में आम नागरिक आर्थिक तंगी से गुजर रहे। आर्थिक तंगी के कारण हज़ारो लोग बिजली बिल जमा नही कर पा रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ बिजली विभाग अभियान चलाकर बिजली कनेक्शन काट रही है। कोरोना काल मे आम व खास सभी लोगो की आर्थिक स्थिति दयनीय रही है, ज्यादातर लोग लोकडॉन की स्थिति में बेरोजगार रहे। ऐसे में समय पर बिजली बिल तो क्या अपनी रोजमर्रा की जरूरत को भी जुटा पाने में असमर्थ रहे है।वर्तमान में दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है। आर्थिक परेशानी आमजनो को चिंतित कर रही है। ऐसे में अचानक विद्युत कनेक्शन काटने से उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने उपायुक्त कोडरमा को पत्र लिख कर कही। उन्होंने पत्र में कहा है की ऐसे में चाहे छोटे या बड़े बकायेदार हो नियम के मुताबिक उन्हें सबसे पहले विभाग के कर्मचारी को चाहिए कि फोन से सूचना दें। फोन नहीं होने की स्थिति में उपभोक्ताओं के घर पर एक स्लिप छोड़ी जाए। जिसमें एक निर्धारित समय के अंदर विद्युत बिल जमा करने की सूचना हो। सईद नसीम ने पत्र के माध्यम से डीसी से मांग किया है की निर्धारित समय में विद्युत बिल जमा नहीं करने वालो को मोहलत दी जानी चाहिए। मानवीय संवेदना को बरकरार रखते हुए विद्युत कनेक्शन काटे जाने पर अविलम्ब रोक लगाया जाना चाहिए।

Top