You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा में 16 घंटे बिजली नही मिला,तो होगा उग्र आंदोलन : डॉ नीरा यादव

कोडरमा में 16 घंटे बिजली नही मिला,तो होगा उग्र आंदोलन : डॉ नीरा यादव



झुमरीतिलैया अवस्थित विद्युत कार्यालय में कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ अनियमित विद्युत आपूर्ति से संबंधित बैठक किया । बैठक में विभागीय कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सिंह,सहायक अभियंता बिजय महतो,पूरण कुमार मौजूद थे । विधायक डॉ नीरा यादव जी के साथ कई वरीय स्थानीय सह भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । डॉ नीरा यादव ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि ऐसी क्या बात है जो कि आप बिना बताए हुए जैसे तैसे बिजली काट रहें हैं, कुल मिला कर चौबीस घंटों में उपभोक्ताओं को मात्र छः से आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है । इसपर का अभियंता ने डीवीसी से लोड शेडिंग की बात कही और डीवीसी को जेबीवीएनएल द्वारा बकाया राशि का भुगतान नही करने की बात बताया । इसपर डॉ नीरा यादव ने कहा हम उपभोक्ताओं का कोई बकाया नही है और हमें डीवीसी से कोई मतलब नहीं है हमलोग झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को बिजली बिल का भुगतान करते हैं इसलिए इसमें उससे संबंधित आप अधिकारियों का दायित्व बनता है कि बिजली नियमित आपूर्ति हो । उन्होंने कई जगहों पर लचर बिजली तार और खम्भे को दुरुस्त करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा यदि बिजली कम से कम सोलह घंटे बिजली नहीं दिया जाएगा तो हमलोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे । सोलह घंटे बिजली देना सुनिश्चित करें एवं सुबह और शाम को लोड शेडिंग की शिड्यूल से बाहर रखे क्योंकि इसमें बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा की घरेलू आवश्यकता की पूर्ति होती है । साथ ही विधायक मैडम ने निर्देश दिया कि लोड शेडिंग का शेड्यूल को सार्वजनिक करें ताकि लोग अपने जरूरी कार्य समयानुसार निबटा ले । इस अधिकारी ने कहा कि इसकी डीवीसी को पत्राचार कर सूचित कर दिया जाएगा और आगे आपकी सारे बातों को ध्यानपूर्वक अमल करने की भरपूर कोशिश की जाएगी । साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, जिला महामंत्री अनूप जोशी, जिलाउपाध्यक्ष शिवेंद्र सिन्हा, देवेन्द्र कुमार,संजीव कुमार यादव,चंद्रशेखर जोशी,किशोर पंडित,विशाल सिंह,शशि भूषण प्रसाद,अजय झा,दिनेश सिंह,सुदीप्तो घोष आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Top