You are here
Home > Crime > पति के हत्यारों को मिली उम्र कैद,पत्नी ने कहा सिस्टम पर बढ़ा विश्वास,पांच बच्चों के भविष्य को लेकर है परेशान!

पति के हत्यारों को मिली उम्र कैद,पत्नी ने कहा सिस्टम पर बढ़ा विश्वास,पांच बच्चों के भविष्य को लेकर है परेशान!

कोडरमा। हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार की अदालत ने तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। तिलैया थाना क्षेत्र के करमा कॉलोनी में रहने वाले अमित राम की 2018 में कुल्हाड़ी से कारू राम,सुधीर राम और छोटू राम ने हत्या कर दी थी। दरअसल अमित राम की पत्नी राखी ने बेटे को जन्म दिया था। जिसके बाद कारू,सुधीर और छोटू ने अमित से शराब मंगाने के लिए पैसे की मांग की थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर नोंक झोंक हो गयी थी। अमित की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर अमित के हत्या में कारू, सुधीर और छोटू को आरोपी बनाया था। साथ ही कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला उजागर किया था। मामले की सुनवाई न्यायालय में चली,इसमें 10 गवाहों के आधार पर बीते दिनों कोर्ट ने तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई। साथ ही 10-10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है।

क्या कहतीं है.. मृतक अमित की पत्नी

पति अमित के तीनों हत्यारो को उम्र कैद की सजा मुकर्रर होने पर पत्नी राखी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सिस्टम पर पहले भरोशा नही था,लेकिन अब न्यायालय और पुलिस पर भरोशा बढ़ गया है। करमा में भाड़े की मकान में रहनेवाली राखी के पांच बच्चे है। वे अपने पांचो बच्चे के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। दूसरे के घर मे घरेलू कार्य कर जीवन यापन कर रही है। वे कहतीं है कि बच्चों को पढ़ाना चाहती हैं,लेकिन जितना कमाती है, उससे घर परिवार चलाना नाकाफी है। राखी ने मांग किया कि जिसतरह से उन्हें कानून से इंसाफ मिला, उसी तरह जीवनयापन करने और बच्चो के भविष्य बनाने के लिए रोजगार की व्यवस्था सरकार से हो जाए तो जीवन आसान हो जाएगी।

Top