You are here
Home > Jharkhand > प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड द्वारा किया गया वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग

प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड द्वारा किया गया वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग

प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड ने राज्य शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा अभिभावकों से विद्यालय खुलने पर मांगी गई राय का स्वागत किया तथा अभिभावकों व राज्य के सभी जिलों के निदेशकों,प्रचार्य एवं पासावा पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग की

प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासावा) झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में झारखंड में सुरक्षा के बीच स्कूल खोलने को लेकर पासावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सयैद शमायल अहमद के मार्गदर्शनानुसार जूम एप्प पर ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई. कार्यक्रम के शुरुआत में उन्होंने झारखंड राज्य के सभी जिलों से शामिल अभिभावकों एवं पदाधिकारियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के साथ स्कूल खोलने को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. राज्य के सभी जिलों के अभिभावकों एवं पदाधिकारियों से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राय मांगी गई जिसमें साहिबगंज से अनिल ओझा,जमशेदपुर से राकेश तिवारी, कोडरमा से शकील अहमद व डॉ बीएनपी वर्णवाल, देवघर से जया वर्मा के साथ-साथ नीरा किशोर, डॉ राजेश गुप्ता, आयुष वैभव, तस्लीमा मलिक, आरिफ अंसारी, रंजीत पाण्डेय, हाफिजउल्लाह इन सभी के अलावा बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गुड्डा, गढ़वा, पलामू, सिमडेगा, दुमका, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, पाकुड़, खूंटी, सिंहभूम, जामताड़ा, सराइकेला सभी जिलों के अभिभावक इस वर्चुअल मीटिंग में विशेष रूप से शामिल हुए और उन्होंने स्कूल  खोले जाने पर अपनी राय दी.

Private Schools & Children Welfare Association

पूरे राज्य के सभी जिलों में विशेष रूप से यही बातें सामने आई सर्वप्रथम बोर्ड कक्षाओं अष्टम, नवम, दशम एवं 11वीं और 12वीं से संबंधित विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं अध्ययन को देखते हुए उन विद्यार्थियों के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए एवं केंद्र सरकार व राज्य सरकार मार्गदर्शनानुसार सभी नियमों का पालन करते हुए कम से कम 2 पालियों में इन बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से स्कूलों में चालू हो तथा जब तक कोरोना कोविद 19 की परिस्थितियों में सुधार न आए तब तक प्राइमरी और प्री प्राइमरी की पढ़ाई बाद में चालू की जाए.

Virtual Meeting of Private Schools & Children Welfare Association

एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक दुबे ने राज्य के सभी जिलों से अभिभावकों एवं पदाधिकारियों की बातों पर अपनी राय दी. धन्यवाद ज्ञापन में प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने ऑनलाइन चल रही कक्षाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा की ऑनलाइन क्लास सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को दी जा रही है परंतु इसमें भी कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सीबीएसई एवं एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम/सिलेबस को कम किया है लेकिन उन सिलेबस के अध्याय को भी विद्यार्थी सही से पढ़ नहीं पा रहे हैं इसलिए देश के विकास और नौनिहालों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए सरकार इस पर विशेष निर्णय लें.

Online Meeting in Jharkhand of Private Schools & Children Welfare Association

अंत में उन्होंने राज्य से शामिल सभी जिलों के पदाधिकारियों एवं अभिभावकों,एवं विद्यालयों के निर्देशक एवं प्राचार्य को इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया.

Top