You are here
Home > Jharkhand > आपसी प्रेम,सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश देता है होली: राजेश कुमार

आपसी प्रेम,सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश देता है होली: राजेश कुमार

झुमरीतिलैया। कोडरमा के लख्खीबागी स्थित जे. के. इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे एक दूसरे को गुलाल और माथे पर टीका लगाकर होली की बधाइयां दी।सभी छात्र एवं छात्राएं स्कूल के परिसर में जमा हुए जहां स्कूल के प्राचार्य अमलेश कुमार ने उन्हें होली की बधाइयां देते हुए इससे संबंधित पारंपरिक, पौराणिक व ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र किया एवं उन्हें होली का महत्व समझाया।स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी होली मनाने के अच्छे तौर-तरीके के बारे में बच्चों को अवगत कराया।उन्हें पारंपरिक पकवान, मिष्ठान व व्यंजन वितरण करते हुए स्कूल के निदेशक राजेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को होली की बधाई दी और कहा कि होली रंगों का त्योहार है जो हमारे जीवन में खुशियों, उमंग व उत्साह को और बढ़ाता है। मानव का मानव से ही नहीं अपितु अन्य जीवो के प्रति भी दया एवं प्यार की भावना जगाता है। हमारे जीवन में किसी कारण पैदा हुई वैमनस्य एवं मनमुटाव को समाप्त कर फिर से नई जीवनशैली जो प्रेम एवं भाईचारा से ओत-प्रोत होता है उसकी ओर बढ़ते हैं। चारों ओर आपसी सौहार्द का सुगंधित वातावरण फायदा होने से हमारी सहायता करता है।अतः हमें इस त्यौहार को भलीभांति दूसरों की समस्या परिपूर्ण बनाना चाहिए जिससे हमें भी एवं औरों को भी आनंद भरपूर मिले। सभी बच्चों ने उनका अनुसरण करने का संकल्प लिया तथा आपस में खूब होली खेलकर आनंद उठाया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के अलावे सभी शिक्षक गण कुमारी कविता, अमलेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सौरव कुमार, गौरव कुमार, रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार, मौसमी देवी, रिजवाना परवीन, संजना भारती, श्वेता सिन्हा, मानसी शर्मा, सूरज कुमार एवं संदीप कुमार उपस्थित रहे।

Top