You are here
Home > Jharkhand > पोस्टर, बैनर वाली नही एक्शन ऑन ग्राउंड वाली है हेमंत सरकार -मिथिलेश ठाकुर

पोस्टर, बैनर वाली नही एक्शन ऑन ग्राउंड वाली है हेमंत सरकार -मिथिलेश ठाकुर

पटना जाने के दौरान कोडरमा में रुके पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, परिसदन में किया प्रेस वार्ता

कोडरमा। भाजपा की पिछली सरकार ने जनता से जो बातें कही, बड़े बड़े वादे कर सपनो के सब्जबाग दिखाए वो सिर्फ पोस्टरों बैनरों में दिखी। आज भी झारखंड के कई इलाकों में आज भी खुले में शौच करते हैं। जबकि सरकार के दबाव में पूरे राज्य को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। झारखंड में पोस्टर, बैनर वाली नही एक्शन ऑन ग्राउंड वाली है हेमंत सरकार। उक्त बातें कोडरमा परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा। श्री ठाकुर राँची से पटना बिहार जाने के क्रम में परिसदन में कुछ देर रुके। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती है। पेयजल की समस्या जहां जहां है, उसे मैं गंभीरता से देख रहा हूँ। बहुत सारी योजनाएं विभागीय लापरवाही या अन्य कारण से लटकी हुई थी, उसे धरातल पर उतारने के लिये हमारे द्वारा प्रमण्डलवार समीक्षा की जा रही है और समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया है कि अधिकारी, अभियंता को जनता के प्रति जिम्मेदार होना होगा। अब रूटीन वर्क से काम नहीं चलेगा। कार्य ज़मीन पर दिखना चाहिये।जनप्रतिनिधि जब गांव में जाते हैं तो वहां के लोगों की एक मत्वपूर्ण मांग होती है कि हमें पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। इसी महत्वपूर्ण मांग को ध्यान में रखते हुए इस बहुप्रतीक्षित जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में राज्य में जलापूर्ति योजना का लाभ जनता को मिलेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि यह सच है कि सरकारी खजाना खाली है, परंतु नई सरकार गठन के उपरांत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में व्याप्त खामियों को दूर करने के साथ यहां की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये दिन रात लगे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना पर लगने वाले कर को लेकर वे सुबे के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगें। मौके पर जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, केन्द्रीय समिति सदस्य गंगा प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय साजन, पूर्व जिला सचिव उमेश राम, नगर अध्यक्ष दिपक विश्वकर्मा, चन्द्रदेव यादव, बैजनाथ मेहता, सुरज कुमार, रोहित राम, राजेंद्र प्रसाद गिरी आदि मौजूद थे।

Top