You are here
Home > Jharkhand > ग्रिजली विद्यालय में बच्चों ने ऑनलाइन कार्ड मेकिंग कर नववर्ष का किया स्वागत

ग्रिजली विद्यालय में बच्चों ने ऑनलाइन कार्ड मेकिंग कर नववर्ष का किया स्वागत

कोडरमा – तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय मे ऑनलाइन सीसीए गतिविधि के तहत कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का थीम नववर्ष 2021 था। इस प्रतियोगिता में वर्ग पांचवी तक के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन दिया। भाग लेने वाले छात्रो में प्री प्राईमरी से आभाष, लिपि, संजीवन, स्वाती, सिन्धु, अपराजिता, आयान्श, नक्क्ष, सार्थक, शांभवी, जयन्त, नयना, आयुष, आर्यन, आर्यन राज, भावेश कुमार एवं प्राईमरी से सलोनी अग्रवाल, यशराज, शान्वी कृष्णा, शौर्य सुमन, कुशाली हर्ष, सौम्या जैन, रिधि कुमारी, रिषी राज, ओम राज, स्वास्तिका श्री, भाव्या, आयुष्मान, अरचिता सिन्हा, आकांक्षा यादव, कृष्णा कुमार यादव, मो.अकिब जावेद, प्रेरणा सिंह, प्रान्जली खेडकर, तनिशा नस्कर, नयना हेनरी, दिव्यान्जली सोरेन, अतुल्या आनन्द, नैतिक उपाध्याय, आयुष कुमार यादव, राजोषी दास, सत्यम कुमार, चैतन्य, नितिका, साकिब अख्तर, सिमरन ओझा, प्रिन्स कुमार बर्णवाल, प्रकृति सिंह, आयान, आयुष कुमार, रानी कुमारी, प्रियांषी सिंह, अनुराग कुमार, अन्षुमन, श्रृष्टि कुमारी, वैष्णवी, आरूषि सिन्हा, रिषिका मोदी, अजित कुमार का प्रर्दषन सराहनीय रहा । बच्चों ने अलग-अलग रंगों के कार्ड बनाकर नववर्ष की मंगलकामनाएँ दी । इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएँ एवं संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य बी के झा ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। वहीं विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आनेवाला नववर्ष हर किसी की जिंदगी में नई उम्मीद एवं खुशियाँ लेकर आए । इस आयोजन को सफल बनाने में संयोजक तुषार रॉय चौधरी, प्रिति जगनानी, सीसीए इन्चार्ज बनानी नियोगी, शिक्षिका नेहा बर्णवाल, डॉली कुमारी, सिल्की प्रिया, अदिती कुमारी, अनमोल कुमारी आदि का योगदान सराहनीय रहा ।

Top