You are here
Home > Jharkhand > किसान आंदोलन के समर्थन में 18 को होगा ग्रैंड कोड रेल लाइन जाम

किसान आंदोलन के समर्थन में 18 को होगा ग्रैंड कोड रेल लाइन जाम

किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय

झुमरीतिलैया – किसान विरोधी कृषि कानून के खिलाफ तीन महीने से चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के आह्वान पर 18 फरवरी को राष्ट्रव्यापी रेल जाम करने की तैयारी को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक किसान नेता महेश सिंह की अध्यक्षता में गांधी स्कूल रोड स्थित उदय द्विवेदी के आवास पर हुई। बैठक में सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान, सिविल सोसायटी के संयोजक उदय द्विवेदी, जेएमएम नेता श्यामदेव यादव, सीपीआई के अर्जुन यादव, आप के दामोदर यादव, बीएसपी के जिलाध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर, अशोक यादव, शिवपूजन पासवान, राजेन्द्र यादव, केदार यादव आदि उपस्थित थे। बैठक में किसान संयुक्त मोर्चा के देशव्यापी रेल जाम का समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से 18 फरवरी को ग्रैंड कोड रेल लाइन जाम करने का निर्णय लिया गया। वहीं 14 फरवरी को किसान आंदोलन और फुलवाम हमला मे शहीद किसानों और जवानों के सम्मान में झुमरी तिलैया मे मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। उसी दिन मोर्चा की बैठक भी होगी जिसमे रेल चक्का जाम के लिए व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। बैठक मे मोर्चा के नेताओं ने कॉर्पोरेट घरानों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों की भूमि पर कब्ज़ा करने की तैयारी है और जो मॉडल विदेशों में असफल हो चुका है, भाजपानीत मोदी सरकार सरकार उस मॉडल को देश में लागू करना चाहती है। कॉर्पोरेट घराने छोटे व्यापारियों को कमजोर कर मंडियों पर कब्जा कर मनमानी करेंगे। देश के किसानों, मजदूरों और आम लोगों को लंबे समय तक संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा और काला कानून की वापसी तक संघर्ष जारी रखना होगा।

Top