You are here
Home > Crime > शॉपिंग कूपन के नाम पर 500 लोगों को ठगने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पुलिस ने 4 को पकड़ा

शॉपिंग कूपन के नाम पर 500 लोगों को ठगने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पुलिस ने 4 को पकड़ा

कोडरमा। कोडरमा पुलिस ने स्नैपडील और शोपक्लूज़ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नकली कूपन और स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल कर देश के हर हिस्से में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है । एसपी एम तमिलवाणन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह गिरोह कस्टमर का पता कंपनी के किसी आदमी से मिलकर लेते थे और फिर उस पते पर कंपनी के नाम का कूपन भेजते थे जिसमें लॉटरी जितने की बात बताई जाती थी। फिर ग्राहकों से जीती हुई राशि का 3 प्रतिशत बैंक एकाउंट में मँगवाया जाता था। एसपी ने बताया जप्त कागजात और पूछताछ से खुलासा हुआ कि यह गैंग प्रतिदिन तकरीबन 4 लाख रुपये की ठगी करते थे। तकरीबन 500 लोगों के ठगी का शिकार होने के साक्ष्य मीले है। फिलहाल पुलिस यह तहकीकात कर रही है कि यह गैंग कूपन और अन्य कागजात की प्रिंटिंग कहां करते थे और ग्राहकों के नम्बर कैसे लेते थे। ठगी के मामले में 4 लोग जो पकड़े गए है, वे सभी बिहार के रहने वाले है। सभी आरोपी कोडरमा में भाड़ा का मकान लेकर पिछले 6 महीने से रह रहे थे। पुलिस पिछले 10 दिनों से ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये ठगी की शिकायत मिलने पर गिरोह तक पहुंचने के लिए जाल बिछा रखी थी।

Top