You are here
Home > Jharkhand > 10 सालों से नाली,सड़क बिजली की समस्याएं कायम है,तो यह चिंताजनक-शालिनी

10 सालों से नाली,सड़क बिजली की समस्याएं कायम है,तो यह चिंताजनक-शालिनी

झुमरीतिलैया। आप सबों का अधिकार है कि अपनी समस्याएं जनप्रतिनिधियों के पास रखें। हर जगह ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो अच्छा और मजबूत हो। अगर लोग जागरूक होंगे तो निश्चित तौर पर कोडरमा की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता ने रविवार को झुमरीतिलैया स्थित बिशुनपुर रोड और गोपाल नगर के लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आप सब उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं और पिछले 10 सालों से आपके इलाके में नाली, सड़क बिजली की समस्याएं कायम है, यह चिंताजनक है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपने अपनी समस्याएं रखी हैं तो मेरा पूरा प्रयास होगा कि इन समस्याओं का समाधान हो और इलाका विकसित हो सके। बिशुनपुर रोड स्थित संजय कुमार के आवास पर हुए इस कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने किया। इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों और महिलाओं ने पूरे इलाके के विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी और जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता से समस्याओं के निदान के लिए पहल करने का आग्रह किया। मौके पर संजय कुमार, अमित कुमार के अलावे उपेंद्र सिंह, संजीव समीर, राधेश्याम शुक्ला, सुशील अग्रवाल, उदय सिंह, श्रीकांत गुप्ता, बीएन शर्मा, रोहित कुमार, दशरथ प्रसाद, रुपेश, राजेश कुमार, बासुदेव यादव, जीके झा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, प्रदुमन त्रिपाठी, अभिमन्यु शर्मा, रोहित, अमरेंद्र, उपेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, पीयूष सिंह समेत अन्य लोग और महिलाएं मौजूद थीं।

Top