You are here
Home > Jharkhand > कांग्रेस नेता के नेतृत्व में फूटपाथ दुकानदारो ने सौपा ज्ञापन,नप फूटपाथ स्थल व्यक्ति को नही, दुकानदारों को दे -नसीम

कांग्रेस नेता के नेतृत्व में फूटपाथ दुकानदारो ने सौपा ज्ञापन,नप फूटपाथ स्थल व्यक्ति को नही, दुकानदारों को दे -नसीम

कोडरमा। कांग्रेस नेता सईद नसीम के नेतृत्व में नगर परिषद,झुमरीतिलैया के पंजीकृत फूटपाथ दुकानदारो ने नगरपरिषद के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये मांग किया गया कि पत्रांक संख्या 791 दिनांक 10 जून 2020 का आवंटन रद्द करते हुए पंजीकृत फूटपाथ दुकानदारों को स्थायी जगह आवंटन करने की मांग किया है। बतादें की पिछले दिनों फूटपाथ दुकानदारो ने कांग्रेस नेता को अपनी समस्या बताई थी। फुटपाथ दुकानदारो ने बताया था कि जिस जगह पर वे लोग अपने जीविका चलाने के लिए दुकान-ठेला लगाते है, वहाँ से हटाने को लेकर एक तथाकथित भाजपा नेता दबाब बना रहे है। उक्त भाजपा नेता ने उन दुकानदारो को शीघ्र जगह खाली करने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने दुकानदारो को बताया कि नप से उन्हें दूध पार्लर खोलने के लिए स्थल आबंटन किया गया है। उक्त स्थल पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए फुटपाथ दुकानदारो को उक्त स्थल से दुकान-ढेला हटाने की बात कही थी। उन दुकानदारो की समस्या का समाधान दिलाने के लिए कांग्रेस नेता सईद नसीम ने नगर परिषद, प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर उक्त जगह दुकानदारो को देने की मांग किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कुमार,अनूप कुमार, जहीरुद्दीन,महेश मोदी,संतोष मालाकार,राजू कुरेशी,दीपक वर्णवाल,संतोष गोस्वामी जिया अंसारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

फूटपाथ पर जीविका चलाने वालों को हटाकर, दूसरे व्यक्ति को ना हो स्थल आबंटन- सईद नसीम कांग्रेस नेता सईद

नसीम ने कहा कि अगर आवंटन के बाद निर्माण होती है तो यह न्यायसंगत नही होगा। चूंकि जो दुकानदार वर्षो से फुटपाथ पर दुकान लगा रहे है जो नगरपरिषद की फुटपाथ दुकानदारों में सूचीबद्ध है। जिन्हें नगरपरिषद द्वारा पहचान पत्र दिया गया है। रोजना जिससे नप का राजस्व बढ़ रहा है। अगर किसी भी प्रकार का कोई जगह का आवंटन होना था,तो पहला हक इनलोगो का था। लेकिन ऐसा न होकर किसी दूसरे को दुकान के लिए जगह आवंटन करना गलत है। अगर ऐसा कोई भी नियम है कि जगह आवंटन नगरपरिषद को करना है,तो जो वर्षो से फुटपाथों पर दुकान लगा रहे है जो नप में सूचीबद्ध है उन्हें प्रथमिकता से जगह दिया जाना चाहिये। अन्यथा किसी एक का आवंटन नही होना चाहिए। ऐसा होने से फुटपाथ दुकानदारों में असंतोष बढ़ेगा। इसलिये व्यक्तिगत आधार पर आवंटन को रद्द करते हुए फुटपाथ दुकानदारों को उक्त स्थल मुहैया कराना नप की जिम्मेवारी है।

Top