You are here
Home > Jharkhand > नगर निकाय के सफाईकर्मियों का पांच दिवसीय हड़ताल शुरू

नगर निकाय के सफाईकर्मियों का पांच दिवसीय हड़ताल शुरू

Strike of Sanitization workers in koderma

सफाई कर्मियों के लिए शैक्षणिक बाध्यता समाप्त हो: संजय पासवान

झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के आहवान पर लोकल बॉडीज कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर पर्षद झुमरीतिलैया, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच में कार्यरत दैनिक भोगी, संविदा व आउटोर्सिंग सफाई कर्मचारी चार सूत्री मांगों को वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मी, निकाय में वर्षों से कार्यरत नगर प्रबंधक एवं दैनिक कर्मियों को को स्थाईकरण करने, सफाईकर्मी के लिए शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता खत्म करने, निकाय में ठेका प्रथा को समाप्त करने, कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अपना उपदान व अवकाश का भुगतान सरकारी कोष से भुगतान करने व पेंशन का भुगतान करने आदि मांगो को लेकर सोमवार से राज्यव्यापी आह्वान पर पांच दिवसीय हड़ताल शुरू हो गया. झुमरीतिलैया नगर परिषद कार्यालय के समक्ष हड़ताल के समर्थन में धरना दे रहे कर्मियों की सभा संतोष रविदास की अध्यक्षता में व रविशंकर दास के संचालन में हुई. सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता समाप्त किया जाना चाहिए. केंद्र की भाजपा सरकार कोरोना महामारी की आपदा में मनमानी करते हुए देश के मजदूर कर्मचारियों किसान और बेरोजगारों को तबाह करने का अपना जनविरोधी एजेंडा जारी रखे हुए हैं. भारी मुनाफा देने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के कल कारखानों, उद्यमों, प्रतिष्ठानों को अपनी चहेते पूंजीपतियों को बेचने, निजीकरण करने और हमारे देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार रेलवे, कोयला, इस्पात और फार्मा क्षेत्र की सरकारी कंपनियों, भेल, एचएएल, एलआईसी, बैंक, बीएसएनएल और एयर इंडिया जैसे प्रतिष्ठानों को बर्बाद करने पर तुली है. कॉरपोरेट आकाओं को खुश करने के लिए भाजपा की सरकार ने सभी संसदीय परंपराओं को ताक पर रखकर जिस प्रकार से किसान मजदूर विरोधी कृषि एवं लेबर बिल को पारित कराया है वह घोर निंदनीय है. मजदूर नेता प्रेम प्रकाश ने सफाई कर्मियों की मांग को जायज कहा और संघर्ष तेज करने का आह्वान किया.

धरना में संतोष दास, रवि शंकर दास, चंद्रमोली भुइंया, कलटू भुइयां, गिरधारी रविदास, देव कुमार, महेन्द्र दास, प्रवीण कुमार, सूरज भुइंया, विकास यादव, अरविंद भुइंया, राहुल भुइंया, रामजनम भुइंया, संजय रविदास, महेश भुइंया, प्रभु भुइंया, प्रेम रजक, रंजन कुमार करण, पिंटू कुमार, रिंकू कुमार, सुनीता यादव, रूपा देवी, रूबी देवी, बिछिया देवी, जसमी देवी, शोभा देवी, विजय वर्मा, विजय विश्वकर्मा, बिछिया मेहतरनी सहित दर्जनों सफाई कर्मी शामिल थे.

Top