You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा जिले में जेएसएमडीसी द्वारा संचालित पहले बालू घाट का हुआ उद्घाटन

कोडरमा जिले में जेएसएमडीसी द्वारा संचालित पहले बालू घाट का हुआ उद्घाटन

जिले में ग्रेड 2 का पहला बालू घाट व्यवसायिक उपयोग का बालू बेचेगी


कोडरमा। जिले के चंदवारा प्रखंड स्थित कांटी मूर्तिया में शुक्रवार को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम द्वारा संचालित पहले बालू घाट का उद्घाटन जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सलकर ने कहा कि राज्य सरकार के नए निर्देश के आलोक में जेएसएमडीसी द्वारा घाट की शुरुआत की गई है। जिले में ग्रेड 2 का यह पहला घाट है जो व्यवसायिक उपयोग के लिए निर्धारित दर पर बालू उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि घरेलू कार्यों के लिए पहले की तरह लोग बालू का उपयोग कर सकेंगे। मौके पर जेएसएमडीसी के अशोक कुमार सिंह और ओपी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की नीति के तहत जेएसएमडीसी व्यावसायिक उपयोग के लिए बालू की बिक्री करेगा। बालू बिक्री की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से की जाएगी। बालू घाट और स्टॉक यार्ड को फेंसिंग के माध्यम से घेरा जाएगा। वहीं बालू ढोने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा रहेगा। मौके पर जेएसएमडीसी के नीतीश कुमार सिंह, अमित दुबे, राजकुमार त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, विजय यादव, मूरत राम, जीवलाल यादव के अलावा एसएस ट्रेडिंग एजेंसी के शैलेंद्र मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव समीर, बिनोद कुमार, विजय यादव, चंद्र भूषण पांडेय, जागेश्वर गोप, अर्जुन यादव, कार्तिक यादव, सहदेव यादव, केशव प्रसाद, सदानंद यादव, टिंकू यादव, प्रदीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सूरज प्रसाद, विजय कुमार, लरियाडीह मुखिया रमेश यादव, राजकुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, आनंद कुमार, राजेश प्रसाद, बसंत राणा, सुधाकर कुमार, राम प्रसाद कुशवाहा, मंदसौर शर्मा आदि मौजूद थे।


Top