You are here
Home > Jharkhand > तालाब योजना में जेसीबी मशीन से काम कराने वालों पर हज़ार रु का जुर्माना

तालाब योजना में जेसीबी मशीन से काम कराने वालों पर हज़ार रु का जुर्माना

जिलास्तरीय मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन

रोजगार सेवक-कनीय अभियंता पर फाइनल एमबी से राशि निकासी व भुगतान पर 1000 का अर्थदंड

Dc koderma

कोडरमा। मनरेगा अंतर्गत जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 सामाजिक अंकेक्षण, जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में ज्यूरी पैनल के मेम्बरों द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिले के जयनगर प्रखंड के गड़गी पंचायत का एक मामला सामने आया, इसमे मुरली महतो के तालाब निर्माण योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया है, जिसमें उपायुक्त सह ज्यूरी अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया कि ऐसे मामले में जहां भी जेसीबी लगाया गया है वहां 1000 रुपये का अर्थदंड लगाया जाए तथा इस तरह के समान मुद्द्दे पर यह दंड सभी प्रखंड में लागू की जाए। दूसरा मामला जयनगर प्रखंड के करियावां से आया, इसमे फाइनल MB जारी कर राशि निकाला गया और भुगतान किया गया। इसमें ज्यूरी मेंबरों द्वारा निर्णय लिया गया कि रोजगार सेवक और कनीय अभियंता पर 1000/1000 रुपए का अर्थदंड लगाया जाए।
चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह पंचायत से वैजनाथ रविदास, मुनीजा खातून, राम प्रसाद वर्मा और मोहम्मद क्यूम का डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने का मामला सामने आया लेकिन साक्ष्य के अभाव के कारण इस मामले को खारिज कर दिया गया। इस तरह के कई मामले जिले के सभी प्रखंड से ज्यूरी मेंबर के समक्ष पेश किये गए, जिसका निर्णय ज्यूरि पैनल के मेंबर द्वारा कार्यक्रम में लिया गया । मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, उपाध्यक्ष जिला परिषद कोडरमा, रोजगार सेवक, मुखिया प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Top