You are here
Home > Jharkhand > सीपीएस स्कूल के सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

सीपीएस स्कूल के सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन



असनाबाद झुमरीतिलैया में संचालित चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं का कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा बच्चों ने किया सरदार प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के परिणाम में 93%ओम सिन्हा स्कूल टॉपर बने,और संदीप कुमार 91.8% द्वितीय,सागर कुमार 90% अंक प्राप्त कर तृतीया स्थान प्राप्त किया! वही साक्षी वर्मा,आतिफ रेहान,अनूप कुमार,शिल्पी कुमारी,राहुल कुमार,मिहिका कुमारी,लालसा कुमारी,दिव्यांश कुमार,अपराजिता सिंह,नीकु कुमार 88.9 प्रतिशत से 60.7 प्रतिशत अंक प्राप्त फर्स्ट डिवीज़न रहें तथा सिमरन सिंह, कशिश परवीन,अनूप कुमार, इब्राहिम अंसारी,सैफअली,रौशन अली,शबनम परवीन,आकाश कुमार अंकित कुमार ने 59.9 प्रतिशत 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकंड डिवीज़न में सफलता हसीन किया!विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने विद्यार्थियों द्वारा शानदार सफलता हासिल करने हेतु हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए उन्हें,उनके अभिभावकों और विशेषकर विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को टीम भावनाओं के साथ कठिन परिश्रम,अनुशासन से निरंतर मार्गदर्शन कर सफलता हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई दिया! विद्यालय ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्राचार्या बेनज़ीर इफत के नेतृत्व एवं गरिमा सिन्हा,सुमंत भारती,आर ए शर्मा, फिरोज़ अंसारी,रेनू साह, हीना कौसार,तौसीफ हुसैन,सोहेल अंसारी,तहसीन हुसैन,मुस्कान परवीन,शिवम कुमार,रचना सिन्हा,सुफिया नीमत,शाइस्ता परवीन,विना गोस्वामी,अमीर हमजा,अजमत अली,नेहा परवीन,शहमिला परवीन कर्मठ शिक्षकों शिक्षकों को जाता है! विद्यालय परिवार हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबन्ध रहा है और आगे भी रहेंगा!

Top