You are here
Home > Jharkhand > खेल से हर खिलाड़ी अनुशासन-भाईचारगी सीखता है-रमेश हर्षधर

खेल से हर खिलाड़ी अनुशासन-भाईचारगी सीखता है-रमेश हर्षधर

Footboll match
Footboll

कोडरमा। कश्मीर क्लब गुमो द्वारा शनिवार को गुमो के खरीटांड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच किंग क्लब गुमो बनाम तूफान क्लब के बीच खेला गया। 30-30 मिनट के इस मैच में कश्मीर क्लब ने किंग क्लब गुमो को पेनाल्टी मे 5-4 से हराकर मैच अपने नाम किया। शुरुआती दौर से ही दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती दिखी, मगर परिणाम गोल रहित रहा। मैच के दुसरे हाफ़ मे भी परिणाम शिफर रहा जिसके चलते मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट मे हुआ। इस पेनाल्टी शूटआउट मे कश्मीर क्लब ने किंग क्लब गुमो को 5-4 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र मे प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका सरयू साव, पवन और धीरज ने निभाई। मैच के पुर्व मुख्य अतिथि जेवीएम के वरीय सदस्य यादव रमेश हर्षधर व विशिठ अतिथि वार्ड न.20 की वार्ड पार्षद पार्वती देवी, जिला फुटबाल ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा ने दोनो टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबाल को कीक मारकर मैच की शुरुआत की। अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि यादव रमेश हर्षधर ने कहा की कशमीर क्लब द्वारा हर वर्ष इस तरह का फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन कराना वाकई काबिले तारिफ है। उन्होने कहा की खेल मे हार जीत तो महज एक मैच की औपचारिकता है असल मे तो इसके चलते हर खिलाडी अनुशासन तो सीखता ही है साथ ही भाईचारगी का मिसाल भी पेश करता है। वहीं जिला फुटबाल ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा ने कहा की आज जिले के लगभग हर जगह इस तरह के फुटबाल टूर्नामेंट कराने से खिलाडियों की छुपी हुई प्रतिभा खुल कर सामने आती है, जिसके चलते आज हमारा जिला पूरे राज्य मे अपने नाम का डंका बजा रहा है। मौके पर वार्ड न. 1 के वार्ड प्रतिनिधि किशोरी यादव, राजीव रंजन शुक्ला, अजय कुमार, अशोक यादव, मनीष वर्मा, अजय वर्मा, पिन्टु साव, दिवाकर कुमार, आदित्य तिवारी सहित सैंकडो लोग मौजूद थे।

Top