You are here
Home > Jharkhand > बिजली-पानी: जनता का बढ़ा आक्रोश,मोदी जी के नाम पर वोट मांगने वालों को सिखाएंगे सबक!

बिजली-पानी: जनता का बढ़ा आक्रोश,मोदी जी के नाम पर वोट मांगने वालों को सिखाएंगे सबक!

कोडरमा।।

झुमरीतिलैया में पिछले एक सप्ताह से बिजली- पानी संकट गहरा गया है। सप्लाई पानी का नल मुहल्ले में ठप है। वहीं पानी के लोग दूर दूर से लोग पानी टंकी पानी भरने लोग रात के 2 बजे तक लंबी कतार लगाए नजर आते है। जबकि बिजली कट से भी लोग परेशान है।पेयजल विभाग का कहना है कि बिजली नही मिलेगी, तो पानी संकट गहरायेगा ही। उन्होंने बताया कि बिजली नियमित मिलेगी, उसके बाद ही पेयजल आपूर्ति सभी पानी टंकी से हो पायेगा। फिलहाल पेयजल विभाग को जितना बिजली मिल रही, उसके आधार पर पानी की सप्लाई की जा रही है। बिजली कट बंद हो जाये तो पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। इधर जनता का गुस्सा उफान पर है। जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

जनता का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी शहरी इलाके में पेयजल आपूर्ति नही होना शर्मनाक है। आम जनता ने कहा कि मोदी जी के नाम पर वोट मांगने वालों को, अब सबक सिखाएंगे। घंटो तक पानी के लिए कतार में खड़े रहने वाले सिकंदर यादव ने कहा कि बिजली पानी के लिए जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे है। पानी के लिए 2 बजे रात तक एक डब्बा पानी के लिए इंतज़ार करना पड़ता है। जनप्रतिनिधि एसी में हर सुविधा में रहते है, उन्हें जनता की परेशानी से कोई मतलब नही है। वहीं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दामोदर यादव ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि असंवेदनशील हो गए है।जनता से कोई सरोकार नही है। जनता बिजली-पानी की संकट से जूझ रही है, लेकिन समस्या दूर नही किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जनता में आक्रोश बढ़ रहा, जनता के सवालों पर आम आदमी पार्टी चुप नही बैठेगी।

Top