You are here
Home > Koderma > कोडरमा जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार का शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

कोडरमा जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार का शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

कोडरमा । नगर पंचायत के वार्ड न 1 में नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा कोडरमा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत जनमीनार का शिलान्यास शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी,उपाध्यक्ष कुलबीर सलूजा,वार्ड पार्षद सुरज यादव,वार्ड पार्षद रिया राज समेत नगर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। नगर पंचायत क्षेत्र के राजा तालाब के पास लगभग 62 करोड़ की लागत से जलमीनार का निर्माण किया जायेगा। जलमीनार में तिलैया डैम से जल की आपूर्ति होगी। नगर पंचायत क्षेत्र में जलमीनार के निर्माण होनें से नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में 24 घटे पानी की सप्लाई घर-घर में होगी। शिक्षा मंत्री नें कहा की रघुवर सरकार का प्रयास हे की आम जनता के रोज मर्रे से जुड़े समस्याओं को स्थायी रुप से शीघ्र समाधान हो। शहरी जलापूर्ति के तहत आम जनमानस को पेयजल आपूर्ति घर घर तक हो इसके लिए सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होनें कहा की नगर पंचायत में तीन जलमीनार का निर्माण होना हैं,जिससे यहां के लोगों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी। मौके पर शिवेन्द्र नारायण,संजीव यादव,बिजय शुक्ला,मनोहर राम,विक्की चन्द्रा,अजय पांडेय,पंकज सिंह,दीपक यादव,राजेश यादव,सौरभ चन्द्रबंशी पेयजल विभाग के जेई मौजूद थे।

Top