You are here
Home > Jharkhand > #DYFI ने किया रेलवे निजीकरण के खिलाफ कोडरमा टाउन स्टेशन पर प्रदर्शन

#DYFI ने किया रेलवे निजीकरण के खिलाफ कोडरमा टाउन स्टेशन पर प्रदर्शन

राष्ट्रीय संपदा को बेचना देश हित के खिलाफ : संजय पासवान

कोडरमा – कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे भारतीय रेलवे का निजीकरण और रेलवे की भर्तियों मे रोक के खिलाफ डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के द्वारा देशव्यापी विरोध दिवस के तहत कोडरमा टाउन रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे का निजीकरण बंद करो,भर्तियों मे रोक वापस लो, कोरोना संकट के नाम पर देश बेचना बंद करो आदि नारे लगाये गए.

इस अवसर डीवाईएफआई के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि कोरोना आपदा के बीच जनविरोधी नीतियों को आगे बढ़ाते हुए केन्द्र की भाजपानीत मोदी सरकार के कॉरपोरेट हित मे देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र जहाँ दस लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी मे लोग काम कर रहे हैं, उस भारतीय रेलवे को देशी विदेशी निजी कारपोरेट के हांथों बेचने की तैयारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सम्पत्ति को बेचना देश हित के खिलाफ है. भारतीय रेल की 109 से अधिक सवारी रेलगाड़ियों को निजी हाथों में सौपने की तैयारी किया जा रहा है। सरकार द्वारा पहले से ही माल भाड़े, बिजली, संकेतन कार्य और रोलिंग स्टाॅक के निर्माण और मरम्मत कार्य मे 100 प्रतिशत विदेशी पूंजी को हरी झण्डी दे दिया है. जिससे भविष्य मे युवाओं को सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए सरकार के इस गलत फैसले के खिलाफ समाज के सभी लोगों को सामने आना होगा.विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव और जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने किया. कार्यक्रम मे महेन्द्र तुरी, दयानन्द यादव, विजय पासवान, धीरेन्द्र यादव, राजेश दास, सुनील यादव, नगेन्द्र कुमार दास आदि शामिल थे.

Top