You are here
Home > Crime > महिला डॉक्टर मौत मामले में डॉ अलंकृता मंडल की बढ़ सकती है मुश्किलें !

महिला डॉक्टर मौत मामले में डॉ अलंकृता मंडल की बढ़ सकती है मुश्किलें !

अधिवक्ता ओंकार विश्वकर्मा ने NHRC में दर्ज कराई शिकायत

कोडरमा। प्रसव के बाद महिला डॉक्टर प्रीति रानी तारा मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। कोडरमा के जाने माने सोशल एक्टिविस्ट और PVCHR के राष्ट्रीय संयोजक ओंकार विश्वकर्मा ने डॉ प्रीति रानी तारा मौत मामले में डॉ अलंकृता मंडल की लापरवाही से मौत होने की शिकायत दर्ज कराई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। उनकी शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डायरी नंबर 17924/IN/2023 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। ओंकार विश्वकर्मा ने मीडिया के हवाले से लिखा है कि झुमरीतिलैया स्थित शीला रानी हॉस्पिटल में डॉ अलंकृता मंडल के द्वारा निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत उनकी लापरवाही की वजह से हो गयी है। उन्होंने इस संबंध में मीडिया में आई खबर का लिंक भी शेयर किया है। अधिवक्ता सह मानवाधिकार जन निगरानी समिति के राष्ट्रीय संयोजक ने मामले का संज्ञान लेते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।

Top