You are here
Home > Jharkhand > चंचलाधाम का डीपीआर बना भेजा जाएगा प्रस्ताव,पर्यटन क्षेत्र के रूप में होगा विकास !

चंचलाधाम का डीपीआर बना भेजा जाएगा प्रस्ताव,पर्यटन क्षेत्र के रूप में होगा विकास !

उपायुक्त आदित्य रंजन ने चंचलाधाम में पर्यटन के संभावनाओं का लिया जायजा

डीसी ने योजना सह पर्यटन पदाधिकारी से डीपीआर बना मांगे प्रस्ताव

कोडरमा।। पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए कोडरमा जिला के प्रमुख स्थलों को चिन्हित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं ताकि कोडरमा जिला के रमणीक पर्यटन स्थल आकर्षण का केंद्र बने। इस कड़ी में उपायुक्त आदित्य रंजन ने नवलशाही थाना क्षेत्र के चंचलाधाम का दौरा किया। उपायुक्त ने चंचलाधाम में पर्यटन के क्षेत्र में और उनके आधारभूत संरचना के विकास के लिए किये गये कार्यों का जानकारी प्राप्त किया। उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चंचलाधाम को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए पूरी विवरण तैयार करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चंचलाधाम में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किग की व्यवस्था करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया। साथ ही सीढी में आवश्यकताअनुसार रेलिंग लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले हर मार्ग को दुरुस्त किया जायेगा ताकि सैलानियों के आवागमन में कठिनाई न हो। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद सिंह, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, एसीएफ व अन्य मौजूद थे।

Top