You are here
Home > Jharkhand > “कोरोना वायरस” से डरें नही-रहें सतर्क,अफवाहों से रहे दूर -रमेश घोलप

“कोरोना वायरस” से डरें नही-रहें सतर्क,अफवाहों से रहे दूर -रमेश घोलप

करोना वायरस से निबटने को कितना तैयार है,सदर अस्पताल, डीसी ने किया निरीक्षण

कोडरमा। “कोरोना वायरस” संक्रमण रोकने और इसपर काबू पाने के लिए सदर अस्पताल कोडरमा कितना सक्षम है ? इसकी पड़ताल उपायुक्त रमेश घोलप ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर किया। उपायुक्त ने सदर अस्पताल में कोरोना वायरस के बचाव के लिए उपलब्ध व्यवस्था और संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार,जांच, रख, रखाव समेत विभिन्न आवश्यक गाइडलाइन का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही सिविल सर्जन कोडरमा और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने सदर अस्पताल में दो दिनों के भीतर कोरोना वायरस से संभावित व्यक्ति को रखने के लिए अलग वार्ड बनाने का भी निर्देश दिया।उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अफ़वाह से दूर रहे। वहीं उन्होंने कहा कि जागरूकता जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोडरमा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी पॉजिटिव मामला नही है और कोरोना से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है लोग डरे नही, लेकिन केयरफुल रहे। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में साफ सफाई और मैन पॉवर बढ़ाने को कहा गया है। उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि लोग कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहें।कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करें। साथ ही भीड़भाड़ और ऑर्गनाइज कार्यक्रम से जहां भीड़ हो उससे दूर रहे। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार समेत लोगों के इकट्ठा होने वाले कई सरकारी कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गयी है। वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर मनोज ने कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना वायरस के मद्देनजर संभावित संक्रमितो के लिए 10 बेड वाला आइसोलेशन रूम(ओल्ड जेनरल वार्ड में ) बनाया जा रहा है। मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी समेत सदर अस्पताल के डॉक्टर मौजूद थे।

Top