You are here
Home > Jharkhand > डीवाईएफआई का जिला सम्मेलन 27 मार्च को संग्रामडीह में डीवाईएफआई यूनिट कमिटी का गठन

डीवाईएफआई का जिला सम्मेलन 27 मार्च को संग्रामडीह में डीवाईएफआई यूनिट कमिटी का गठन

कोडरमा – भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) का जिला सम्मेलन भगत सिंह शहादत दिवस पर 27 मार्च को कोडरमा आयोजित होगा. इसकी तैयारी के लिए गांव गांव में यूनिट सम्मेलन और कमिटी का गठन चल रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कोडरमा प्रखंड के उतरी बेकोबार पंचायत अंतर्गत संग्रामडीह में डीवाईएफआई का यूनिट सम्मेलन में सांगठनिक कमिटी का गठन किया गया. जिसमें सुभाष यादव संयोजक एवं प्रदीप यादव सह संयोजक चूने गए. सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद डीवाईएफआई के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए डीवाईएफआई का संघर्ष जारी है. सरकार की नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. शिक्षा आम लोगों की पकड़ से बाहर हो रहा है, इसलिए सबको शिक्षा सबको काम की मांग पर जिला सम्मेलन में आंदोलन की रूपरेखा तय किया जाएगा. यूनिट सम्मेलन में प्रदीप कुमार, सुभाष कुमार, चन्दन यादव, नितीश कुमार, जितेंद्र यादव, बिनोद यादव, सुमन कुमार यादव, सुधीर कुमार यादव, चन्दन यादव, अशोक यादव आदि मौजूद थे.

Top