You are here
Home > Jharkhand > बदले की भावना से काम कर रही जिला प्रशासन : रामधन

बदले की भावना से काम कर रही जिला प्रशासन : रामधन

ढिबरा-क्रशर कार्रवाई मामले पर राजद नेता का बड़ा बयान

कोडरमा। पूर्व जिप सदस्य सह राजद नेता रामधन यादव ने कहा कि कोडरमा जिला प्रशासन बदले की भावना से काम कर रही है। कोडरमा जिला के लोगो का जीविकोपार्जन का मुख्य आधार क्रेशर, पत्थर, ढीबरा आदि पर निर्भर करता है। यदि जिला प्रशासन को लगता है कि यह सब अवैध है , तो सरकार कोडरमा जिला मे रोजगार का सृजन करें। जब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं होती है ,तब तक पत्थर उद्योग को चलने दिया जाए ताकि लोग अपना जीवन बसर कर सके। चुनाव के समय सभी प्रत्याशी पत्थर, ढीबरा, क्रेशर आदि का मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन ज्यों ही चुनाव ख़त्म होती है जनप्रतिनिधियों के कान मे जूं तक नहीं रेंगती है। उल्टे जनप्रतिनिधियों के इशारे पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है । ज्ञात हो कि जिस क्रेशर को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है उसी क्रेशर का कुछ वर्ष पूर्व लाइसेंस निर्गत किया गया था। लेकिन भाजपा की गलत नीतियों के कारण गैरमजरूआ जमीन मे स्थापित क्रेशर को तोड़ने का आदेश पूर्व के सरकार द्वारा दी गयी थी,आज उसी का हवाला देकर बदले की भावना से कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा क्रेशर को तोड़ने का काम कर रहे हैं ।यदि जमीन गलत था तो कुछ वर्ष पूर्व उसी जमीन का मोटेशन क्यों हुआ। इससे साफ प्रतीत होता है भोली भाली जनता को गुमराह करके उसका बसा बसाया रोजगार उजाड़ कर बड़े बड़े पूंजीपतियों के हाथों में बेचना चाहता था। यदि कोडरमा जिला प्रशासन समय रहते इस पर पुनर्विचार नहीं करती है तो कोडरमा की आम आवाम जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Top