You are here
Home > Jharkhand > जरूरतमंदों,असहाय,दिहाड़ी मजदूरों के बीच असनाबाद युवा समिति द्वारा 1000 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण

जरूरतमंदों,असहाय,दिहाड़ी मजदूरों के बीच असनाबाद युवा समिति द्वारा 1000 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण

कोडरमा – असनाबाद युवा समिति,झुमरीतिलैया ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए गरीबों और जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है। लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय,प्रतिदिन मजदूरी करने वाले दिहाड़ी मजदूर काफी मुश्किल के घड़ी से गुजर रहे है। असनाबाद के युवाओं ने 1000 परिवारों को खाद्य सामग्री बांटने की तैयारी की है। खाद्य सामग्रियों में आटा, चावल, आलू, प्याज, दाल, तेल, साबुन का पैकेट तैयार कर जरूरतमंदो के बीच वितरण किया जा रहा है । जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करने में असनाबाद युवा समिति के मुहम्मद हसन,शदरुल होदा,इरशाद,सोनू ,साकिब,नीरज कुमार,सलीम अहमद,मुहम्मद दानिश ,मुहम्मद अब्दुल्ला तहसीन हुसैन,युसूफ,नाजिश, शाहनवाज,अजीम,संदीप कुमार के नाम शामिल है। समिति के लोगों ने बताया कि इस नेक कार्य का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। जिससे लोग गरीब जरूरतमंदों को सहयोग करने के लिए आगे आएंगे । साथ ही समिति नें अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को इस वैश्विक महामारी में भोजन की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित करें। वैसे परिवार जो भोजन से वंचित हो रहें हो, वैसे लोगों के लिए आदर्श नागरिक बनकर भोजन उपलब्ध कराना ही इंसानियत है।

Top