You are here
Home > Jharkhand > जिप अध्यक्ष ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, उपायुक्त से प्रमुख घाटों की सफाई,सुरक्षा की मांग

जिप अध्यक्ष ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, उपायुक्त से प्रमुख घाटों की सफाई,सुरक्षा की मांग

कोडरमा। जिला परिषद सह डीआरडीए अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने छठ पूजा को लेकर विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपायुक्त रमेश घोलप को पत्र लिखकर विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई करवाने की मांग की है। उपायुक्त को लिखे पत्र में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा है कि दो दिनों बाद आस्था का महापर्व प्रारम्भ होने वाला है। उन्होंने डोमचांच स्थित शिवसागर तालाब, लकडाही आहर,मरकच्चो के फुलवारी आहर, कोडरमा स्थित राजातालाब, चाराडीह समेत जिलेभर के तालाबों व घाटों की साफ सफाई एवं रौशनी की व्यवस्था आवश्यक बताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक गहराई वाले तालाबो में बैरिकेटिंग लगाया जाना चाहिए,ताकि कोई हादसा ना हो। साथ ही चिन्हित घाटों जहाँ भीड़ ज्यादा होती है, वहां विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए गोताखोर की व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने छठ घाटों पर साफ,सफाई,रौशनी और सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था के लिए अधिनस्थ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

Top