You are here
Home > Jharkhand > ढिबरा मजदूरों ने सड़क जाम आंदोलन 31 जनवरी तक किया स्थगित, कोविड गाइडलाइन के कारण बदला कार्यक्रम

ढिबरा मजदूरों ने सड़क जाम आंदोलन 31 जनवरी तक किया स्थगित, कोविड गाइडलाइन के कारण बदला कार्यक्रम

बंधु तिर्की के नेतृत्व में प्रशासन से करेंगे वार्ता

ढिबरा मजदूर बंधु तिर्की का कोडरमा आगमन पर करेंगे स्वागत

कोडरमा-: ढिबरा मुद्दे को लेकर प्रस्तावित 18 जनवरी को सड़क जाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर राज्य सरकार के गाइडलाइन को 31 जनवरी तक बढ़ाने के निर्णय के कारण सड़क जाम कार्यक्रम को भी स्थगित किया गया है। उक्त जानकारी ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार ने दी है। उन्होंने बताया कि ढिबरा से लाखों का रोजी- रोटी जुड़ा है, रोटी पर जब आफत हो तो, गरीबों के पास सिर्फ आंदोलन ही एक रास्ता दिखता है। उन्होंने कहा कि ढिबरा मजदूर लोकतांत्रिक व्यवस्था और सामाजिक दायित्व को भली भांति समझती है। सड़क जाम में 20 हज़ार से ज्यादा मजदूर सड़क पर उतरने को तैयार थे, जिसकी तैयारी जमीनी स्तर पर की जा रही थी। लेकिन कोविड संक्रमण के मद्देनजर सरकार के गाइडलाइन को 31 जनवरी तक बढ़ाने के कारण सड़क जाम कार्यक्रम को 31 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने ढिबरा मजदूरों के पक्ष में आवाज़ उठाने और ढिबरा मजदूरों के समक्ष उत्पन्न समस्या का समाधान के लिए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की का 18 जनवरी को कोडरमा आगमन का स्वागत किया है। श्री घटवार ने कहा कि ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के आग्रह पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कोडरमा आने की हामी भरी थी। कोडरमा आगमन पर संघ उनका स्वागत करेगी। साथ ही बंधु तिर्की की उपस्थिति में ढिबरा मुद्दे को लेकर प्रशासन से वार्ता करेगी। वार्ता के बाद प्रशासन के रुख के बाद ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ आगे की रणनीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि संघ कोविड गाइडलाइन का पालन कर ही कोई कदम उठाएगी।

Top