You are here
Home > Jharkhand > धनकुबेरों ने लगाई जनता के चुने जनप्रतिधियों की कीमत,एक वोट के लिए 40 लाख तक का ऑफर !

धनकुबेरों ने लगाई जनता के चुने जनप्रतिधियों की कीमत,एक वोट के लिए 40 लाख तक का ऑफर !

कोडरमा।। जिला परिषद के चेयरमैन बनने के लिए सेटिंग-गेटिंग का खेल चरम पर पहुंच गया है। ऐसे तो चेयरमैन का चुनाव कोडरमा जिला परिषद के लिए होना है, लेकिन इसकी गूंज दिल्ली और रांची तक सुनाई दे रही है। इसबार का चुनावी समीकरण का खेल सेमीफाइनल समझ कर बनाया जा रहा, ताकि विधानसभा चुनाव के फाइनल मुकाबले में हैवीवेट उम्मीदवारी पेश की जा सके।इसलिए अब जाहिर है,राजनीति में स्थापित अनुभवी लोग “किंग मेकर” की भूमिका निभाने के लिए अपना दांव खेलने के लिए जमीन तैयार करने में जुट गए है। कोडरमा में जिला परिषद की 12 सीट पर जिला परिषद सदस्य चुनकर आए है। इन्ही 12 में 1 चेयरमैन और 1 डिप्टी चेयरमैन की कुर्सी संभालेंगे,बाकी 10 जिला परिषद सदस्य के पद की ही जिम्मेवारी संभालेंगे। फिलहाल कौन कुर्सी के खेल में बाजी मारेंगे, ये तो वक़्त ही बताएगा। लेकिन कुर्सी के खेल में धनकुबेरों ने अच्छे-अच्छे राजनीतिक चाणक्य की नींद उड़ा दी है। पिछली बार के चुनाव में गोवा घूमकर आनेवाले इसबार अपना रेट बढ़ाने के लिए “साइलेंट मोड” में है,साथ ही इनमें कुछ डिप्टी चेयरमैन का ऑफर की उम्मीद जागने पर ही फ़ोन रिसीव कर रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी चुपके मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई तो धनकुबेरों के ऑफर का क्रॉस चेकिंग भी करा रहे, उन्हें डर सता रहा कि कहीं दूसरे को ज्यादा और हमको कम ना मिल जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक वोट के बदले 40 लाख तक का ऑफर दिया जा रहा। फिलहाल अभीतक किसी ने भी ऑफर पर हामी नही भरी है। बस,ऑफर सुनकर इंतज़ार करने का आश्वाशन दे रहे।

कौन कौन चुने गए है जिला परिषद सदस्य

सतगावां से नीतू कुमारी, डोमचांच-2 से शांति प्रिया, डोमचांच-3 से रामधन यादव, कोडरमा-4 से लक्ष्मण यादव, कोडरमा-5 से महेंद्र यादव, चंदवारा- 6 से नीतू यादव, चंदवारा-7 से महादेव राम, जयनगर-8 से निर्मला देवी, जयनगर-9 से प्रीति कुमारी, जयनगर-10 से केदारनाथ यादव, मरकच्चो 11 से गुड़िया देवी और मरकच्चो 12 से रीता देवी निर्वाचित हुई है।

Top