You are here
Home > Jharkhand > आरपीएफ प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग,सर्वदलीय समिति ने रेल जीएम को सौंपा ज्ञापन

आरपीएफ प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग,सर्वदलीय समिति ने रेल जीएम को सौंपा ज्ञापन

झुमरीतिलैया: सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व -मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी राजेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग की है। महाप्रबंधक के कोडरमा जंक्शन निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई है। महाप्रबंधक ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संतोष मानव, उदय द्विवेदी, जहीरुद्दीन, चरणजीत सिंह, दामोदर यादव, धीरज यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, नागेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है कि कोडरमा जंक्शन आरपीएफ थाना के प्रभारी राजेश कुमार और इनकी टीम की गुंडागर्दी से शहरवासी और यात्री परेशान हैं। 8 जनवरी 2020 को रेलवे सुरक्षा बल, कोडरमा के इंचार्ज राजेश कुमार अपने साथियों न्यूटन कुमार, राजू शाही सहित कुछ अन्य के साथ बजरंग नगर-अंबेडकर नगर गए थे। ये लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए वहां बिना वर्दी और स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर गए थे। इन लोगों ने वहां दलित महिलाओं-युवकों को बेवजह पीटा और जातिसूचक गालियाँ दी। तीन युवकों को सरेआम पिटते हुए आरपीएफ थाना ले आए। यहाँ लाकर पुन: युवकों को पीटा। पीछे-पीछे बस्ती की महिलाएं आईं, तो यहाँ भी उन्हें पिटा गया। जातियों का नाम लेकर गालियां दीं गई। कुछ देर बाद मामले की जानकारी लेने गए आम आदमी पार्टी के नेताओं को पर भी लाठियां भांजी। हाजत में बंद कर दिया। तरह-तरह की यातनाएं दी। धनबाद ले गए, वहां सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए। बाद में छोड़ दिया। ज्ञापन के जरिये आरोप लगाया कि राजेश कुमार जातीय मानसिकता से पीड़ित और दलित विरोधी व्यक्ति है। इनका बोल-व्यवहार गुंडों से बदतर है। साथ ही सवाल उठाया है कि ऐसा अपराधी मानसिकता का व्यक्ति भारतीय रेलवे का मुलाजिम कैसे हो सकता है ? प्रतिनिधि मंडल ने आरपीएफ कोडरमा के इंचार्ज राजेश कुमार, जवान न्यूटन कुमार, राजू शाही की सेवा तत्काल समाप्त करने, बजरंग नगर और कोडरमा जंक्शन पर महिलाओं को पीटने वाले दूसरे जवानों की सेवा भी समाप्त करने, रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जंक्शन परिसर में अवैध वसूली तत्काल रोकने की मांग की है। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर 23 मार्च को रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है।

Top