You are here
Home > Jharkhand > डोमचांच महिला कॉलेज में होगा संक्रमित गर्भवती महिलाओं का प्रसव-ईलाज,बनेगा 200 बेड वाला जिले का दूसरा कोविड हॉस्पिटल

डोमचांच महिला कॉलेज में होगा संक्रमित गर्भवती महिलाओं का प्रसव-ईलाज,बनेगा 200 बेड वाला जिले का दूसरा कोविड हॉस्पिटल

डोमचांच। कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का अब डोमचांच स्थित महिला कॉलेज में प्रसव और ईलाज कराया जाएगा। अभी तक महिला कॉलेज डोमचांच को कोविड केअर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन कोडरमा में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर इस सेंटर को अपग्रेड कर DCHC के रूप में संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। यहां 200 बेड के साथ,राज्य से आवंटित 10 वेंटिलेटर समेत 40 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही।

बता दें की जिले में होली फॅमिली हॉस्पिटल को पहला कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था, जिसके बाद जिले का दूसरा कोविड हॉस्पिटल महिला कॉलेज डोमचांच होगा। जहां कोविड संक्रमित मरीजों का ईलाज किया जाएगा। इसी मद्देनजर डीसी रमेश घोलप समेत जिलेभर के वरीय पदाधिकारियों और स्वास्थ्य महक़मा की टीम महिला कॉलेज डोमचांच पहुंच कर जायज़ा लिया। डीसी रमेश घोलप ने मेगा कैम्प में लक्ष्य अनुसार सैंपल लेने को लेकर स्वास्थ्य महक़मा को बधाई दी। साथ ही कहा कि सैंपल ज्यादा लिया जा रहा, तो मरीजो की संख्या भी बढ़ना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज को 200 बेड वाला जिले का दूसरा DCHC के रूप में स्थापित किया जा रहा। अगले 2-4 दिनों में यह हॉस्पिटल के रूप में कार्य करने लगेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी संक्रमित मरीज को कोई परेशानी ना हो और बेहतर ईलाज हो इसके लिए जिला प्रशासन सुविधा, संसाधन का दायरा बढ़ा रही। मौके पर सिविल सर्जन डॉ पार्वती नाग,पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम बकारीब,डीडीसी आर रॉनिटा,एसडीओ विजय वर्मा,एसीएमओ डॉ एबी प्रसाद, जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार,डॉ रमन कुमार,डॉ शरद कुमार समेत प्रशासन के लोग मौजूद थे।

Top