You are here
Home > Jharkhand > लॉक डाउन-धारा 144 को सख्ती से लागू कराने को लेकर एक्शन में दिखा प्रशासन, डीसी-एसपी ने लिया स्थिति का जायजा

लॉक डाउन-धारा 144 को सख्ती से लागू कराने को लेकर एक्शन में दिखा प्रशासन, डीसी-एसपी ने लिया स्थिति का जायजा

बेवजह बाज़ार नही निकलने की हिदायत

कोडरमा।। जनता कर्फ्यू,लॉक डाउन और फिर धारा 144 का खुल्लम खुल्लम उल्लंघन कोरोना संक्रमण फैलने से लगाम लगाने की कवायद पर पानी फेर सकता है। जनता कर्फ्यू के दौरान जहां लोग दिनभर घर में रहे,लेकिन 5 बजने के बाद कुछ लोगों ने जनता कर्फ्यू को तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण के मामले का आंकड़ा देख एहतिहातन राज्य सरकार ने लॉक डाउन घोषित किया। लेकिन कोडरमा में लॉक डाउन के बाबजूद भी दुकानें, बाजार और प्रतिष्ठान खुले रहे। सड़को पर आवागमन आम दिनों के भांति झंडा चौक व आसपास इलाकों में देखी गयी। लॉक डाउन के बाद भी लोगों की आवागमन कम नही हुई। जिसके बाद प्रशासन ने बैठक कर जिलेभर में धारा 144 लगा दी। देर शाम तक इमेरजेंसी सेवा और खाद्य सामग्री दुकानें को छोड़ अन्य दुकानें बंद हो गयी। मंगलवार की सुबह से ही लॉक डाउन और धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने को लेकर प्रशासन सक्रिय दिखी। पुलिस की टीम जगह-जगह तैनात दिखी।हालांकि इस दौरान सड़को पर लोगों की संख्या कम दिखाई दी, वही इमेरजेंसी सेवा और खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रही। जहां लोगों ने जरूरत की सामग्री की खरीददारी की। पुलिस ने वेवजह बाइक से शहर में इधर-उधर भ्रमण करने वालों पर सख़्ती से निबटारा किया। वहीं शहर में चार व दो पहिया वाहनों से सड़कों पर निकले लोगों से पूछताछ किया। इमरजेंसी सेवा और खाद्य सामग्री लेने वालों को छोड़ बेवजह दिखे लोगों को पुलिस ने वापस लौटा दिया।

डीसी-एसपी ने किया लोगों से अपील, अनुशासन बनाएं रखें, इमेरजेंसी में ही घरों से निकलें

लॉक डाउन और धारा 144 लागू होने के बाद डीसी रमेश घोलप और एसपी एम तमिल वाणन नें अलग अलग जायजा लेने के लिए सड़को पर उतरे। डीसी रमेश घोलप नें झुमरीतिलैया क्षेत्र के फूटकर शब्जी विक्रेताओं से बातचीत किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। वहीं उन्होंने बिग बाजार व झुमरीतिलैया के दुकानों की भी जायजा लिया। साथ ही एसडीओ विजय वर्मा, सीओ कोडरमा अशोक राम, नप कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव को लॉक डाउन और धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया, साथ ही बेवजह सड़को पर आवागमन करने वालों पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई करने को कहा। उधर एसपी एम तमिल वाणन नें भी धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने को लेकर एक्शन में दिखे। एसपी के साथ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद भी मौजूद थे। पुलिस ने कई क्षेत्रों में घूमघूम कर कई दुकानो को बंद कराया, वही अनावश्यक रूप से बाज़ार में दिखने वालों को घर मे रहने को कहा। एसपी एम तमिल वाणन नें सभी थाना प्रभारी को सरकार के गाइड लाइन को सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया।

Top