You are here
Home > Jharkhand > भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं – रमेश हर्षधर

भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं – रमेश हर्षधर

72 घंटे में अंशु यादव की सकुशल वापसी नही हुई तो जेवीएम करेगा एसपी ऑफिस का घेराव

कोडरमा। झारखंड विकास मोर्चा के नेता यादव रमेश हर्षधर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान सरकार हर मामले में विफल हो रही है। आए दिन दुर्घटनाए हो रही है,जिसमें मौतें हो रही है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा काफी जोरो से बुलन्द तो कर रही है पर वास्तव में हकीकत कुछ और ही है। बीते कुछ दिन पहले मरकच्चो, चोपनाडीह निवासी 17 वर्षीय अंशु यादव पिता किशोर यादव स्कूल से लौटने के बाद से लापता है। उसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। वर्तमान सरकार अपनी नाकामी छुपाने के अनेको प्रयास कर अपने वादों से विफल होकर आम जनमानस को ठगने का काम कर रही है। श्री हर्षधर ने यह भी कहा कि अंशु यादव एक गरीब घर की बेटी है,इसलिए उसकी जाँच में अनियमिता बरत कर लापरवाही की जा रही है। अंशु यादव ने भारतीय टेनिस  खिलाड़ी  के रूप में क्षेत्र में कोडरमा का नाम रौशन कर चुकी है ऐसे प्रतिभा की धनी अंशु यादव को ढूंढने में सरकार लापरवाही बरत कर अपनी मानसिकता बेटियों के प्रति दिखा रही है। साथ ही यह भी कहा कि जल्द से जल्द सरकार अंशु यादव को सुरक्षित उसके घर लाने का काम करे अन्यथा 72 घण्टे के बाद जेवीएम के कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगे। इस मौके पर उनके साथ मुन्ना यादव,आलोक यादव,श्यामजीत यादव,प्रवीण वर्णवाल, विजय यादव,राजेश यदुवंशी,अमित जयसवाल,उपेंद्र पांडेय,सुरेंद्र पांडेय,पप्पू बर्मा, अमित यादव, राजू पाण्डेय,बालेश्वर यादव, नारायण सिंह,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Top