You are here
Home > Crime > CRIME माइक्रो फाइनेंसर व बंधन बैंक कर्मी से लूट मामला का उदभेदन,5 गिरफ्तार

CRIME माइक्रो फाइनेंसर व बंधन बैंक कर्मी से लूट मामला का उदभेदन,5 गिरफ्तार

कोडरमा।। जिले के कोडरमा और जयनगर थाना में माइक्रो फाइनेन्सर और बंधन बैंक कर्मी से लूट के मामले में पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। कोडरमा थाना कांड संख्या 106/20,जयनगर थाना कांड संख्या-135, 149 /20 मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घटना को लेकर पुलिस के समक्ष अपना अपना संलिप्तता कबूल कर ली है। अपराधियो के निशानदेही पर लूट की गई 20 हज़ार नगदी,1 टैब,8 मोबाइल, 1 लोहे का पिस्टल जैसा हथियार, घटना में प्रयोग किया गया 2 बाइक,बंधन बैंक से संबंधित बैग, एटीएम, पीओएस मशीन, कैलक्यूलेटर व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। बतादें की 7,11 और 17 जुलाई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद संबंधित थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद और डीएसपी (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। मामले का तकनीकी अनुसंधान के तहत त्वरित छापेमारी कर लूट गिरोह के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सभी जयनगर के

1.अजय कुमार साव-(22वर्ष)पिता-खुशरू साव, कन्द्रपरही, जयनगर.2.मंटू कुमार(38 वर्ष),पिता-एतवारी पंडित, पेठियाबागी, जयनगर,3.शंकर कुमार(25)पिता-सत्यदेव कान्दू, कन्द्रपरही, जयनगर,4.मोहन साव(25 वर्ष),पिता-सुखदेव राणा, पेठियाबागी, जयनगर,5.मुकेश कुमार(24 वर्ष)पिता-सुखदेव राणा,पेठियाबागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी


मामले के उदभेदन व छापेमारी दल में कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, जयनगर थाना प्रभारी श्यामदेव यादव,कोडरमा थाना के एसआई लाल बहादुर प्रसाद,प्रशिक्षु एसआई इकबाल हुसैन,धनेश्वर कुमार, जयनगर के प्रशिक्षु एसआई सुनील पासवान, सतीश कुमार,राजेन्द्र राणा,एएसआई निशात अहमद,आरक्षी कुणाल कुमार सिंह,तेजस्वी ओझा,किसलय कुमार तकनीकी कोषांग शामिल थे।

Top