You are here
Home > Jharkhand > सीपीआई अंचल कमेटी की बैठक संपन्न, किसान आंदोलन देश भर में फैला-महादेव

सीपीआई अंचल कमेटी की बैठक संपन्न, किसान आंदोलन देश भर में फैला-महादेव

रिपोर्ट-धीरज कुमार

चंदवारा। भाकपा चंदवारा अंचल कमिटी की बैठक सांस्कृतिक भवन चंदवारा मे पुरुषोत्तम यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में विगत कार्यक्रमों के कार्य रिपोर्ट अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडेय ने पेश किया। जो सर्व समिति से पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि किसान आंदोलन महापंचायत के जरिए पूरे देश में फैल रहा है। भूमि अधिग्रहण बिल 2013 में भी मोदी जी अडे थे और उस वक्त भी मोदी जी को झुकना पड़ा। इसी तरह किसान आंदोलन में भी मोदी जी को झुकना होगा। तीनों जहरीली कानून वापस लेना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जिले में अपराध की घटना बढ़ रही है। पुलिस-अपराधी का गठजोड़ मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से पार्टी मांग करती है कि कोडरमा जिला में अपराध पर लगाम लगाया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि जिस युवा को मोदी ने रोजगार देने का वादा किया था वही मोदी निजीकरण कर रहा है। जिसके कारण नौकरी सिमट रही है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बैठक को दशरथ पासवान, कैलाश स्वर्णकार, हिरामन रजक, सखावत अंसारी, कैलाश रजक, बासुदेव यादव, सिकंदर कुमार, विश्वनाथ यादव, बहादुर कुशवाहा, कुलेश्वर पंडित, कुलेश्वर भारती, रंजीत भारती, रामेश्वर यादव उर्फ भीखन यादव, शांति देवी, बसमतिया देवी, रीता देवी, देवंती देवी, सुभाष रजक, सरयू यादव आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सिकंदर कुमार ने किया।

Top