You are here
Home > Jharkhand > किसानों के समर्थन में उतरा भाकपा-माले का जनसंगठन एक्टू, पीएम का फूंका पुतला

किसानों के समर्थन में उतरा भाकपा-माले का जनसंगठन एक्टू, पीएम का फूंका पुतला

कोडरमा। भाकपा माले का जन संगठन एक्टू के बैनर तले किसानों के समर्थन में एवं भाजपा सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर ढाए गए बर्बर जुल्म के खिलाफ झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। साथ ही झंडा चौक पर सभा की गई। सभा की अध्यक्षता एक्टू जिला संयोजक विजय पासवान ने की। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों के खिलाफ लाए गए काले कानून के विरोध में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा जुल्म किया जा रहा है। जिसके खिलाफ पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने कॉरपोरेट घरानों के चक्कर में हिंदुस्तान के मजदूर,किसानों को अंबानी अडानी का गुलाम बनाने की साजिश रच रही है। जिसको हिंदुस्तान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक किसानों की मांगों को नहीं मानी जाएगी, तब तक सरकार को चैन से नहीं बैठेंने देगें। कार्यक्रम में भाकपा माले कार्यकारी सचिव इब्राहिम,राजेंद्र मेहता, अशोक यादव, संदीप कुमार ,नागेश्वर प्रसाद,कालेश्वर राणा,मसरूरउद्दीन, राजकुमार यादव, सुनील यादव,जोबराज साब,बहादुर यादव आदि शामिल थे।

Top