You are here
Home > Crime > देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस की परसाबाद में होनी थी डिलेवरी,पुलिस ने दो को पकड़ा,तीन पर मामला दर्ज

देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस की परसाबाद में होनी थी डिलेवरी,पुलिस ने दो को पकड़ा,तीन पर मामला दर्ज

कोडरमा।। जयनगर के परसाबाद में अपराधी सुरेश साव के आर्डर पर देशी पिस्टल,4 गोली डिलेवरी होनी थी। बिहार के नवादा जिले के रहने वाले दो आपूर्तिकर्ता देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस लेकर 24 नवंबर को परसाबाद पहुंच भी गए। लेकिन डिलेवरी देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल पुलिस को अवैध हथियार के लेन-देन होने की सूचना पहले ही मिल गयी थी। जिसके बाद पुलिस की छापेमारी दल ने पिस्टल और जिंदा कारतूस की डिलेवरी देने जा रहे मो नवाबुदिन ,पिता- मो निजामुद्दीन और उपेंद्र मिस्त्री, पिता-साधु मिस्त्री दोनो नवादा, बिहार निवासी को परसाबाद रेलवे फाटक के बीच रोका। पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें 1 देशी पिस्टल,4 जिंदा कारतूस,3 मोबाइल बरामद किया। जयनगर पुलिस ने जयनगर कांड संख्या 254/21  के तहत धारा 25(1-b) a 26/35 में मामला दर्ज किया है। वहीं पकड़े गए दोनो आरोपी पूर्व में तीन बार आर्म्स एक्ट, दो बार डकैती,एक बार चोरी व एक हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं।पुलिस ने अवैध हथियार लेन-देन के मामले में मो नवाबुदिन ,पिता- मो निजामुद्दीन और उपेंद्र मिस्त्री, पिता-साधु मिस्त्री के अलावे सुरेश साव को भी अभियुक्त बनाया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान,एएसआई लालेंद्र कुमार सिंह,दिलीप कुमार मंडल,आरक्षी  लोकेश कुमार,रूपलाल राउत,गौरी शंकर सिंह शामिल थे।

Top