You are here
Home > Jharkhand > स्वयं सेवी संस्था ‘संग्राम’ द्वारा घरेलु हिंसा के मामले में की गई कांउसेलिंग

स्वयं सेवी संस्था ‘संग्राम’ द्वारा घरेलु हिंसा के मामले में की गई कांउसेलिंग

संग्राम एनजीओ कोडरमा

परसाबाद निवासी ममता देवी एवं गोविंदपुर (नवादा बिहार) निवासी राजेश विश्वकर्मा, दोनों पति-पत्नी विगत ग्यारह माह से विवाद और तनाव में थे, जिससे परेशान होकर ममता देवी ने 10 अगस्त को संस्था में आवेदन देकर न्याय की अपील की थी. जिसके बाद संस्था ने कार्यवाही करते हुए राजेश विश्वकर्मा को नोटिस देते हुए संस्था कार्यालय डोमचांच बुलाया गया, जिसके बाद संस्था के काउंसेलर फातिमा समीम अंसारी एव मुकेश कुमार के द्वारा दोनों पक्षों के बिच काउंसेलिंग किया गया. आगे दोनों पक्षों के बिच आपसी समझ बनाते हुए दोनों पक्ष को साथ रहने की सलाह दी गई, जिसके बाद दोनों का संस्था द्वारा सम्मान समारोह करते हुए खुशहाल व्य्वाहिक जीवन बिताने की शुभकामना देते हुए विदा किया गया.

संस्था के सचिव ओंकार विश्वकर्मा ने बताया की लॉकडाउन और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवारों के बिच आज इस तरह के हालत बन गए हैं, और संस्था के पास इस तरह के काफी मामले आ रहे हैं जिसे संस्था द्वारा काउंसेलिंग कर लगातार सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Top